IRCTC जल्द लॉंच करेगी ‘मेन्यू ऑन रेल’, मिलेगी ये खास सुविधाएं

यात्री www.ecatering.irctc.co.in से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

By Pratima JaiswalEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 12:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 12:44 PM (IST)
IRCTC जल्द लॉंच करेगी ‘मेन्यू ऑन रेल’, मिलेगी ये खास सुविधाएं
IRCTC जल्द लॉंच करेगी ‘मेन्यू ऑन रेल’, मिलेगी ये खास सुविधाएं

भारतीय रेलवे को यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठा रही है. पिछले दिनों रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी कई बदलाव किए. जिसकी वजह से यात्रियों को तत्काल ट्रेन बुकिंग में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. अब रेलवे ट्रेन में मिलने वाले खाने का स्तर सुधारने की दिशा में एक और कदम उठाने जा रही है. 

ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर लोगों को रेलवे के खाने की शिकायत रहती है. अब जल्द ही ऐसी शिकायतें दूर होगी आईआरसीटीसी के ‘मेन्यू ऑन रेल’ से. 

आईआरसीटीसी जल्द ही एक ऐसा एप लांच करने वाला है, जिसपर लोग मेन्यू देखकर अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इस एप को चार केटेगरी वाली ट्रेनों में बांटा गया है. 

हमसफर ट्रेन

राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस 

गतिमान एक्सप्रेस 

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 

इन ट्रेनों में इस एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

आईआरटीसी के एक ट्वीट के मुताबिक अनाधिकृत खाना बेचने वाले एप्स सर्विसेज को लेकर कहा गया है कि ट्रैवल खाना, रेलयात्री, ओमित्रा, यात्रा शेफ, ट्रेन फूड, खाना ऑनलाइन, फूड इन ट्रेन, रेलरसोई और ईरेल जैसे एप बेहतरीन खाने की क्वालिटी नहीं देते, इस वजह से इन एप का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए. 

ऐसे कर सकते हैं खाना ऑर्डर 

यात्री www.ecatering.irctc.co.in से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. 

‘फूड ऑन ट्रैक’ के नाम से मोबाइल एप प्लेस्टोर पर मौजूद है. आप ये एप डाउनलोड करके खाने का मजा ले सकते हैं. 

1323 पर फोन करके भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं. 

खाने को एसएमएस करके भी मंगवा सकते हैं. आपको ‘MEAL’ लिखकर 139 पर मैसेज करना होगा. 

chat bot
आपका साथी