World Water Day 2021: नहाने से लेकर गार्डनिंग, कपड़े और बर्तन धोने तक में ऐसे कर सकते हैं पानी की बचत

World Water Day 2021 पानी की बचत करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारियों में से एक होना चाहिए क्योंकि कुछ लोगों को पीने तक के लिए साफ पानी नहीं मिल पाता। आपकी छोटी-छोटी कोशिशें कई गुना पानी बचा सकती हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 09:29 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 09:29 AM (IST)
World Water Day 2021: नहाने से लेकर गार्डनिंग, कपड़े और बर्तन धोने तक में ऐसे कर सकते हैं पानी की बचत
छोटी बच्ची पानी का नल बंद करती हुई

आपको मालूम होगा कि हमारी पृथ्वी के 70 परसेंट एरिया में पानी है, लेकिन उनमें से महज 3 परसेंट पानी ही स्वच्छ है, जो इंसानों के इस्तेमाल के लायक है। एक रिसर्च के अनुसार, चार सदस्यों वाली फैमिली 450 लीटर (120 गैलन) पानी का यूज करता है। एक साल में यह आंकड़ा 1,64,000 लीटर (44000 गैलन) तक होता है। भविष्य को देखते हुए हमें जल संरक्षण की जरूरत है। आज वर्ल्ड वॉटर डे है। तो आज हम जानेंगे पानी के किफायती इस्तेमाल और उसे बचाने से जुड़ी अहम टिप्स के बारे में...

बाथरूम में वॉटर कंजर्वेशन

- सस्ते और कम बहाव वाले फव्वारे व नल लगवाएं, कम बहाव वाले उपकरण सस्ते होते हैं, इनका इस्तेमाल करना चाहिए।

- छोटी शावर बाथ लें।

- एक टाइमर, घड़ी या स्टॉप वॉच अपने साथ बाथरूम ले जाएं और कम समय में नहाने का चैलेंज लें। शावर में नहाने से  100 लीटर का एक तिहाई से भी कम पानी का प्रयोग होता है।

कपड़े धोने के दौरान और किचन में 

- पुराने तरीके की टॉप लोडिंग मशीन हर धुलाई पर 40-50 गैलन पानी इस्तेमाल करता है और एक सामान्य चार सदस्य परिवार साल में 300 बार कपड़े धोता है। उच्च क्षमता मशीन, स्पेशली फ्रंट लोडिंग मशीन हर लोड के लिए 15-30 गैलन पानी यूज करता है।

- बर्तन धोने से पहले साफ करें। चिपके खाने के बड़े टुकड़ों को खरोंच कर कूड़े या खाद को डालें।

- अगर आपके बर्तन प्री-रिन्स के बिना साफ नहीं होते, तो सुनिश्चित कीजिए कि आपने मशीन में बर्तन ठीक तरह लगाए हैं या नहीं।

गार्डनिंग में वॉटर कंजर्वेशन

- अपने गार्डन में केवल उन्हीं एरिया में पानी दें, जहां जरूरत है और अगर लंबे समय से बारिश ना हुई हो तो ही बाग में पानी दें।

- बाग-बगीचों को रात में पानी दं। रात को पानी देने से मिट्टी को भीगने के लिए ज्यादा समय मिलता है और दिन की गरमी न होने के कारण वाष्पीकरण नहीं होता है।

- ट्रिगर पाइप यूज करें या हजारा इस्तेमाल करके पानी बचाएं। आप बारिश को संग्रहित करके उस पानी को पौधे, बाग और बगीचों में डालने के लिए इस्तेमाल करें।

नल का पानी बचाएं

- घरेलू काम जैसे शेविंग, टूथ ब्रश, नहाते या हैंडवॉश के दौरान नल बंद रखें। नहाते समय, साबुन लगाने के दौरान नल बंद रखें और उतनी ही देर नल खुला रखें, जितनी देर पानी साबुन निकालने के लिए आवश्यक हो। नल बंद होते समय पानी का तापमान बदलने के लिए एक मुड़ने वाला वाल्व लें और उसे फव्वारा नल के पीछे लगा दें।

- गर्म पानी भरने के इतंजार में, नल और फव्वारे में आने वाला ठंडा पानी बर्बाद न होने दें और उसे संग्रहित करें। इसे पौधों में डालने और फ्लश करने के लिए फ्लश की टंकी में भर दें।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी