सिर्फ ब्लड टेस्ट से ही पता चल जाएगा कैंसर

वैज्ञानिकों ने खून में ऐसे बायोमार्कर की पहचान की है, जिनकी मदद से व्यक्ति में कैंसर का पता लगाया जा सकता है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 10:23 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 11:50 AM (IST)
सिर्फ ब्लड टेस्ट से ही पता चल जाएगा कैंसर
सिर्फ ब्लड टेस्ट से ही पता चल जाएगा कैंसर

कैंसर की जांच को आसान करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। वैज्ञानिकों ने खून में ऐसे बायोमार्कर की पहचान की है, जिनकी मदद से व्यक्ति में कैंसर का पता लगाया जा सकता है। इससे कैंसर का इलाज करा चुके मरीजों में दोबारा कैंसर विकसित होने से पहले ही उसका पता लगाना संभव हो सकेगा। वैज्ञानिकों ने कुल 2,400
फॉस्फोप्रोटीन की पहचान की है, जिनमें से 144 फॉस्फोप्रोटीन ऐसे हैं, जो कैंसर से पीड़ित मरीजों के खून में पाए जाते हैं।

प्रयोग के दौरान वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर की 30 मरीजों और छह स्वस्थ महिलाओं के खून में इन फॉस्फोप्रोटीन की जांच की। पांच साल पुराना होने के बाद भी खून के सैंपल में फॉस्फोप्रोटीनों को आसानी से पहचाना जा सका। शोध से जुड़े अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डब्ल्यू. एंडी ताओ ने इसे बड़ी कामयाबी बताया।

यह भी पढ़ें : अब माउथ कैंसर की जांच होगी सस्ती और आसान

chat bot
आपका साथी