त्‍वचा कैंसर से मुकाबले के लिए आ गई यह नई दवा

यह रोग इतना खतरनाक है कि यह तेजी से त्वचा पर फैलने के साथ शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे मष्तिष्क और फेफेड़ों पर धावा बोलता है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 06 Jan 2017 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jan 2017 04:51 PM (IST)
त्‍वचा कैंसर से मुकाबले के लिए आ गई यह नई दवा
त्‍वचा कैंसर से मुकाबले के लिए आ गई यह नई दवा

त्वचा कैंसर से मुकाबले के लिए एक नई दवा विकसित करने में कामयाबी मिली है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह दवा त्वचा कैंसर के सबसे खतरनाक प्रकार मेलेनोमा के फैलाव पर अंकुश लगा सकती है। अमेरिकी शोधकर्ताओं के मुताबिक दुनिया में हर साल मेलेनोमा से करीब दस हजार लोगों की मौत हो जाती है।

यह रोग इतना खतरनाक है कि यह तेजी से त्वचा पर फैलने के साथ शरीर के महत्वपूर्ण अंगों जैसे मष्तिष्क और फेफेड़ों पर धावा बोलता है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रिचर्ड न्यूबिग ने कहा कि यह रोग तेजी से फैलने के चलते घातक हो जाता है। हमारी नई दवा इसके फैलाव पर लगभग पूरी तरह अंकुश लगा सकती है। इससे लोगों के बचने की संभावना बढ़ सकती है।

शोध से जाहिर हुआ है कि नई दवा मेलेनोमा कोशिकाओं को रोकने में 85 से 90 फीसद तक सक्षम है। इस दवा के विकास से त्वचा कैंसर के सबसे घातक प्रकार को पूरी तरह रोका जाना संभव हो सकेगा।

आइएएनएस

यह भी पढ़ें- रिसर्च में आया सामने, ये है हकलाने की असली वजह

chat bot
आपका साथी