भूलने की बीमारी से आपको ये नई दवा दिला सकती है निजात

भूलने की बीमारी अल्जाइमर के चलते याददाश्त ही नहीं बल्कि मस्तिष्क की दूसरी अहम कार्य क्षमताएं भी बिगड़ जाती हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 27 Jan 2017 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2017 03:50 PM (IST)
भूलने की बीमारी से आपको ये नई दवा दिला सकती है निजात
भूलने की बीमारी से आपको ये नई दवा दिला सकती है निजात

भूलने की बीमारी अल्जाइमर से मुकाबले की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है। जापानी शोधकर्ताओं ने इस बीमारी के इलाज के लिए नई दवा विकसित की है। उनका दावा है कि तंत्रिका तंत्र संबंधी अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसे रोगों से निजात मिल सकती है।
अल्जाइमर के चलते याददाश्त ही नहीं बल्कि मस्तिष्क की दूसरी अहम कार्य क्षमताएं भी बिगड़ जाती हैं। इसके इलाज के लिए तोहोकू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने नई दवा एसएके3 विकसित की है। यह दवा मष्तिष्क में एसेटिलकोलाइन स्राव को प्रेरित और स्मृति को बेहतर करने का काम करती है। मस्तिष्क में एसेटिलकोलाइन एक तरह का न्यूरो ट्रांसमीटर है जिसकी ध्यान और स्मृति में अहम भूमिका होती है।

यह भी पढ़ें: मशरूम खाने के इस फायदे से आप जरूर होंगे अनजान
माना जाता है कि इस प्रणाली के सही तरह काम नहीं करने की वजह से अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसे रोग होते हैं। एसएके3 एमिलॉयड बीटा प्रोटीन के उत्पादन को भी रोक देती है। यह प्रोटीन इन रोगों के बढ़ने की प्रमुख वजह मानी जाती है।
-आइएएनएस

chat bot
आपका साथी