थायराइड बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा

दुनिया में हार्ट अटैक और स्ट्रोक तमाम रोकथाम और उपचार के बावजूद मौत की बड़ी वजह बनी हुई है। इसलिए इन रोगों की और वजहों की पहचान बड़ी उपलब्धि है।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 02 Apr 2017 03:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 Apr 2017 03:33 PM (IST)
थायराइड बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा
थायराइड बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा

थायराइड हार्मोन का उच्च स्तर दिल की अच्छी सेहत के लिए खतरनाक है। इसके चलते हृदय रोग की चपेट में जाने के साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसके प्रति नए शोध में आगाह किया गया है।शोधकर्ताओं के अनुसार, एथ्रोस्क्लेरोसिस के चलते धीरे-धीरे हृदय की धमनियां सख्त और संकरी होती जाती हैं। इसके चलते खून का प्रवाह अवरुद्ध होने लगता है। इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ने लगता है।

नीदरलैंड के शोधकर्ता अर्जोला बानो ने कहा कि दुनिया में हार्ट अटैक और स्ट्रोक तमाम रोकथाम और उपचार के बावजूद मौत की बड़ी वजह बनी हुई है। इसलिए इन रोगों की और वजहों की पहचान बड़ी उपलब्धि है।

नए शोध में पाया गया है कि मेटाबोलिज्म के नियंत्रण के लिए थायराइड ग्रंथि से होने वाले फ्री थायरोक्सिन (एफटी4) का उच्च स्तर पर स्राव से रोगियों में हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है। थायराइड हार्मोन की निगरानी से इस बीमारी के खतरे के रोकथाम में मदद मिल सकती है।

-आइएएनएस

यह भी पढ़ें:  ये खास जीन दिलाएगा ऑटिज्म से मुक्ति

chat bot
आपका साथी