Happy Chocolate Day 2023: इन प्यारे मैसेज के साथ रिश्तों में घोलें मिठास, अपनों को कहें 'हैप्पी चॉकलेट डे'

Happy Chocolate Day 2023 वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे के रूप में मनाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर या क्रश से दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये खूबसूरत संदेश आपके काम आ सकते हैं।

By Saloni UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 08 Feb 2023 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 09 Feb 2023 07:40 AM (IST)
Happy Chocolate Day 2023: इन प्यारे मैसेज के साथ रिश्तों में घोलें मिठास, अपनों को कहें 'हैप्पी चॉकलेट डे'
Happy Chocolate Day 2023: इन खास संदेशों से करें चॉकलेट डे की शुरूआत

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Chocolate Day 2023: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। 7 से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। प्यार का यह हफ्ता अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे का खास महत्व है। आप भी अपने पार्टनर, क्रश, दोस्तों और करीबियों को इन प्यारे मैसेज के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

1. मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि,

मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम।

Happy Chocolate Day 2023

2. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।

Happy Chocolate Day 2023

3.आया है प्यार का मीठा त्योहार

साथ अपने ढेरों खुशियां लाया है,

ना रह पाए कोई भी रंग फीका

कर लेते हैं पहले कुछ मुंह मीठा।

Happy Chocolate Day 2023

4.आपका ये मीठा-मीठा प्यार,

मेरी जिंदगी में लाया है ढेरों बहार,

इस प्यार की मिठास सदाबहार है

चॉकलेट डे पर हम करते हैं,

आपसे अपने प्यार का इजहार।

Happy Chocolate Day 2023

5. मीठा तो होना चाहिए,

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

Happy Chocolate Day 2023

6. चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,

आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,

रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,

आज मीठा और बना दो उसको।

Happy Chocolate Day 2023

7. बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,

करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,

मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक्त जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे।

Happy Chocolate Day 2023

8. लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,

देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,

जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,

हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है।

Happy Chocolate Day 2023

9.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए,

मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।

Happy Chocolate Day 2023

10.प्यार पे ही ज़िन्दगी खत्म नहीं होती,

अगर दोस्ती में हो डेयरी मिल्क की मिठास,

तो दोस्ती में दूरी कभी नहीं आती।

Happy Chocolate Day 2023

Picture Credit: Freepik

chat bot
आपका साथी