जानें, कोरोना से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की क्यों हो रही है अधिक मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड -19 से 73 प्रतिशत उन बुजुर्ग लोगों की मौत हो रही है जिन्हें पहले से किसी न किसी तरह की अन्य बीमारी रही है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:03 PM (IST)
जानें, कोरोना से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की क्यों हो रही है अधिक मौत
जानें, कोरोना से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की क्यों हो रही है अधिक मौत

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। भारत दुनिया में सबसे युवा जनसंख्या वाला देश है। यहां 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की जनसंख्या पूरी आबादी की सिर्फ 10 प्रतिशत है, लेकिन कोविड-19 का प्रकोप सबसे ज्यादा उन्हीं 10 प्रतिशत आबादी पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से हुई मौतों में 50 प्रतिशत संख्या 60 साल से ऊपर के लोगों की है। बुजुर्गों की यह संख्या इसलिए ज्यादा है, क्योंकि इन्हें किसी न किसी तरह की पहले से बीमारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से 73 प्रतिशत उन लोगों की मौत होती है, जिन्हें पहले से किसी न किसी तरह की अन्य बीमारी रही है। मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 74 साल से ऊपर के बुजुर्गों की संख्या कुल जनसंख्या का मात्र 8 प्रतिशत है, लेकिन कोविड-19 से मौतों में इनकी संख्या 38 प्रतिशत है।

कोरोना के डर से मानसिक रूप से विचलित हो रहे ये बुजुर्ग बहुत आसानी से कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। भारत सातवां ऐसा देश है, जहां कोविड-19 की वजह से अधिक तबाही हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों में 51.2 फीसदी की उम्र 60 से अधिक है। दरअसल, कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर बुजुर्गों पर होता है, इसका सबसे बड़ा कारण बुजुर्गों का इम्यून बेहद कमजोर होना है, जिसकी तसदीक विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट भी करती है। इस रिपोर्ट में बुजुर्गों को इससे सबसे अधिक खतरा बताया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्गों में शुगर, बीपी या क्रोनिक किडनी या फेफड़ों की बीमारी अधिक होती है। इन बीमारियों की वजह से इस उम्र के लोगों पर कोरोनावायरस काफी खतरनाक असर दिखा रहा है। दुनियाभर के देशों में इस उम्र के लोग कोरोना से अधिक प्रभावित हुए हैं।

WHO ने बुजुर्गों की हिफाजत के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, ताकि बुजुर्गों की जान की हिफाजत की जा सके। WHO ने बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है, साथ ही हाथों को बार-बार वॉश करने और मास्क का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा है। बुजुर्ग अपने नाक-कान को हाथ नहीं लगाएं और ज्यादा परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क में करें।

                  Written By Shahina Noor

chat bot
आपका साथी