Coronavirus Patient Care: घर पर ऐसे करें कोरोना के मरीज़ की देखभाल, इन बातों का रखें ख़्याल

Coronavirus Patient Care हम बात कर रहे हैं उन लोगो कि जो कोरोना वायरस के मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इन बातों का ख्याल ज़रूर रखें।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 05:56 PM (IST)
Coronavirus Patient Care: घर पर ऐसे करें कोरोना के मरीज़ की देखभाल, इन बातों का रखें ख़्याल
Coronavirus Patient Care: घर पर ऐसे करें कोरोना के मरीज़ की देखभाल, इन बातों का रखें ख़्याल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Coronavirus Patient Care: साल 2020 के 7 महीने बीत चुके हैं और अब भी कोरोना वायरस का केहर दुनियाभर में ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के लगभग सभी देश इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस ने अभी तक एक करोड़ से ज़्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है, वहीं, 6 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है। 

भारत में भी COVID-19 के केस तेज़ी से लगातार बढ़ रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव केस 5 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि 9,52,743 लोग ठीक हो चुके हैं और 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सरकार और हेल्थ केयर सिस्टम लगातार इससे बचाव के सुझाव सभी से साझा कर रहे हैं। आज हम बात कर रहे हैं उन लोगो कि जो घर पर कोरोना वायरस के मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो जानें इसे सही तरीके से कैसे किया जाए।

क्या आप घर पर कोरोना वायरस के मरीज़ की देखभाल कर रहे हैं?

1. उनको किन चीज़ों की ज़रूरत है? 

जिस इंसान में कोरोना वायरस के लक्षण नज़र आते हैं उन्हें:

- खूब सारा आराम 

- पोषक भोजन

- खूब सारा पानी पीना चाहिए 

- पैरासिटामॉल लेने से बुखार कम हो सकता है लेकिन अगर लक्षण गंभीर होते जाएं तो डॉक्टर से पहले फोन पर सलाह ज़रूर करें।

2. मरीज़ को फौरन आइसोलेट करें 

कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही उन्हें घर पर ही कम से कम 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखें। अगर मुमकिन हो तो उन्हें एक अलग कमरें में रखें और खाना भी कमरे के बाहर छोड़ दें। अगर आपके लिए मरीज़ को अलग कमरे में रखना मुमकिन नहीं है, तो हर वक्त मास्क पहनकर रखें, लेकिन उसे छुएं नहीं। साथ ही जब कमरे से बाहर जाएं तो मास्क को कमरे में रखे बिन में डाल कर जाएं। 

3. क्या आप एक ही किचन या बाथरूम शेयर करते हैं? 

अगर ऐसा है तो बाथरूम इस्तेमाल करने के लिए एक टाइमटेबल बना लें। कोरोना वायरस के मरीज़ से पहले हमेशा आप खुद बाथरूम का उपयोग कर लें और बाद में इसे साफ कर लें। 

4. साफ-सफाई

- कोरोना वायरस के मरीज़ जिस चीज़ को छुएंगे वह संक्रमित हो सकती है। इसलिए दरवाज़े के हैंडल जैसी चीज़ें हमेशा डिसइंफेक्ट करें।  - टिशू फेंकने के लिए उन्हें एक अलग से डस्टबिन दे दें। 

- इस्तेमाल किए गए कपड़ों को झाड़ें नहीं, उससे भी इंफेक्शन फैल सकता है। 

- अपने दिन में कई बार धोएं खासकर: 

खाना बनाने के बाद

मरीज़ के पास जाने के बाद

खाना खाने से पहले

5. अपने परिवार के साथ खुद को भी घर पर ही आइसोलेट कर लें 

- घर के सभी सदस्यों को दो हफ्तों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। 

- अगर आपने दवाइयां और खाना ऑर्डर किया है तो उसे दरवाज़े पर ही छोड़ने के लिए कहें।  

- हो सके तो वर्कआउट करने के लिए भी बाहर न जाएं। 

- अक बात याद रखें कि आप किसी की तभी देखभाल कर सकते हैं, जब आप सेहदमंद हों। 

chat bot
आपका साथी