Covid-19 Vaccine: Pfizer ने कहा, बच्चों के लिए भी 100% असरदार और सुरक्षित है कोविड-19 वैक्सीन

Covid-19 Vaccines For Children कंपनियों ने कहा कि कोविड​​-19 वैक्सीन 12 से 15 आयु वर्ग के बच्चों द्वारा अच्छी तरह से सहन की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने समान साइड इफेक्ट्स का अनुभव किया जैसा कि युवा वयस्कों में देखा जाता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 06:06 PM (IST)
Covid-19 Vaccine: Pfizer ने कहा, बच्चों के लिए भी 100% असरदार और सुरक्षित है कोविड-19 वैक्सीन
Pfizer ने कहा, बच्चों के लिए भी पूरी तरह कारगर और सुरक्षित है कोविड-19 वैक्सीन

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 Vaccines For Children: फाइज़र (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) ने बुधवार को प्रेस रिलीज़ के ज़रिए घोषणा कर बताया कि इन कंपनियों की कोविड -19 वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों में वायरस के खिलाफ 100% प्रभावी है। कंपनियों ने कहा, 2,260 किशोरों के प्लसीबो-नियंत्रित परीक्षण में, कोई भी ऐसा प्रतिभागी नहीं था, जिसे असली वैक्सीन लगने के बाद कोविड-19 संक्रमण हुआ हो। जिन 18 किशोरों को प्लसीबो या फेक वैक्सीन लगाई गई उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हुआ।

कंपनियों ने कहा, कि कोविड​​-19 वैक्सीन 12 से 15 आयु वर्ग के बच्चों द्वारा अच्छी तरह से सहन की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने समान साइड इफेक्ट्स का अनुभव किया, जैसा कि युवा वयस्कों में देखा जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सुनिश्चित करना कि बच्चों में टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, महामारी को समाप्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

हालांकि बच्चों की COVID-19 से मरने की संभावना कम है, फिर भी उनके लिए बीमार होना और वायरस को फैलाना संभव है।

फाइज़र के सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि उन्हें इस नए ट्रायल के डेटा से प्रोत्साहन मिला है और कंपनी आने वाले दिनों में इस डेटा को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन के सामने प्रस्तुत करने की योजना बना रही है, ताकि इसके आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण में 12 और उससे अधिक उम्र के बच्चों को भी शामिल किया जा सके।

बोरला ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि वे अगले साल स्कूल शुरू होने से पहले 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। पिछले हफ्ते फाइज़र और बायोएनटेक ने ग्लोबल कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल लॉन्च किया था, जिसमें 4500 बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 6 महीने से लेकर 11 साल तक है।

इन कंपनियों की वैक्सीन इन वक्त 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में उपयोग के लिए अमेरिका में वितरित करने के लिए अधिकृत है। अन्य वैक्सीन निर्माताओं ने भी अपने बच्चों के लिए अपने टीकों की पेशकश की है। मॉडर्ना ने इस महीने की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि नैदानिक ​​परीक्षण के लिए वह 6,750 बच्चों का नामांकन करेगा, जिनकी उम्र 6 महीने से 12 साल तक की होगी।

chat bot
आपका साथी