बुखार और डायबिटीज से बचाता है ये गुणकारी रस

गर्मी के मौसम में मिलने वाला बेल गर्मी से राहत देने के साथ ही कई स्वास्थ्य समस्या से भी निजात दिलाता है। अगर आप हर रोज बेस का शरबत पीते हैं तो आप हमेशा निरोग बने रहेंगे।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 02:08 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 02:08 PM (IST)
बुखार और डायबिटीज से बचाता है ये गुणकारी रस
बुखार और डायबिटीज से बचाता है ये गुणकारी रस

गर्मी के मौसम में मिलने वाला बेल गर्मी से राहत देने के साथ ही कई स्वास्थ्य समस्या से भी निजात दिलाता है। अगर आप हर रोज बेस का शरबत पीते हैं तो आप हमेशा निरोग बने रहेंगे। बेल का फल ऊपर से बेहद कठोर होता है। इसे नारियल की तरह फोड़ना पड़ता है। अंदर पीले रंग का गूदा होता है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में बीज होते हैं। गूदा लसादार तथा चिकना होता है, लेकिन खाने में हल्की मिठास लिए होता है। आइए जानें इसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में

बेल के औषधीय गुण

1. डायबिटीज

बेल की पत्तियों का रस 10 से 15 मिली शहद के साथ लें।

बेल फल मज्जा चूर्ण पानी के साथ लें।

2. कान का दर्द

बिल्व तेल का प्रयोग करें।

3. पसीने की दुर्गंध

बेल की पत्तियों का रस शरीर पर लगाएं।

4. बुखार से बचें

5 से 10 मिली बेल की पत्तियों का रस पिएं।

5. इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम

बेल का अवलेह 1 चम्मच सुबह-शाम खाएं

6. पेट के रोग और हाइपर एसिडिटी

बेल का रस पिएं

chat bot
आपका साथी