सेहत ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है एलोवेरा

एलोवेरा के पौधे में वो सारे गुण समाहित है जिसे संजीवनी बूटी कह सकते है। कब्ज से लेकर कैंसर तक के मरीजों के लिए एक अत्यंत लाभकारी औषधि है। आइए जानते हैं एलोवेरा के ऐसे ही लाजवाब फायदों के बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:31 AM (IST)
सेहत ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है एलोवेरा
सेहत ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है एलोवेरा

एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एमीनो एसिड और 12 विटामिन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह शरीर में खून की कमी को दूर करता है और शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह जितना आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभप्रद होता है उतना ही आपके बालों और त्वचा के लिए भी। आइए जानें ऐलोवेरा का हमारे स्‍वास्‍थ्‍य पर कितना अच्‍छा प्रभाव पड़ता है।

एलोवेरा का औषधीय गुण

1. रोग-प्रतिरोधक शक्ति

रोज़ खाएं एलोवेरा

2. हाइपर एसिडिटी

एलोवेरा जूस पिएं

3. लिवर संबंधित बीमारी

एलोवेरा पल्प

4. जलने पर या सिरदर्द में

एलोवेरा पल्प लगाएं

5. घाव भरने के लिए

6. त्वचा संबंधी बीमारी में

एलोवेरा पल्प और हल्दी का लेप लगाएं

7. महिलाओं के लिए फायदेमंद

एलोवेरा जूस में भुनी हींग डालकर लें

8. गोरापन बढ़ाए

एलोवेरा पल्प लगातार 15 दिन लगाएं

chat bot
आपका साथी