Coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस से बचाव के लिए छात्र और शिक्षक याद रखें ये 10 बातें

Coronavirus Guidelines केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने COVID-19 के प्रसारण के जोखिम को कम करने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों को ध्यान में रखत हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:29 PM (IST)
Coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस से बचाव के लिए छात्र और शिक्षक याद रखें ये 10 बातें
Coronavirus Guidelines: कोरोना वायरस से बचाव के लिए छात्र और शिक्षक याद रखें ये 10 बातें

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Coronavirus Guidelines: भारत सरकार ने हाल ही में कक्षा 9 से 12 के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, छात्र अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति के साथ अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए अपने स्कूलों का दौरा कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 के प्रसारण के जोखिम को कम करने के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों को ध्यान में रखत हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बात ध्यान रखें कि छात्र अपनी इच्छा से स्कूल जाने का फैसला ले सकते हैं। अगर छात्र स्कूल जाने का फैसला करते हैं, तो उनके पास अपने माता-पिता द्वारा लिखित अनुमति होनी चाहिए। स्कूल जा रहे छात्रों और शिक्षकों के लिए कोरोना वायरस से खुद का और दूसरा का बचाव करने के लिए इन 10 बातों का ख्याल रखना ज़रूरी है।

1. शिक्षक और छात्रों में शारीरिक दूरी बने रहे इसलिए स्कूल में प्रवेश का आयोजन संगठित रूप से किया जाना चाहिए।

2. फेस मास्क या फेस शील्ड का उपयोग छात्रों, शिक्षको और अन्य स्कूल स्टाफ के लिए अनिवार्य होना चाहिए। 

3. जो शिक्षक और छात्र कंटेनमेंट ज़ोन में रह रहे हैं उन्हें स्कूल आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इसके अलावा सिर्फ उन्हीं स्कूलों को खुलने की अनुमति मिलनी चाहिए, जो कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं हैं।

4. शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए, छात्रों के बैठने का इंतज़ाम उसी तरह होना चाहिए। सबके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए।   

5. कम से कम शिक्षकों को स्कूल बुलाना चाहिए। 

6. पढ़ाने का सभी सामान, जिसमें डेस्क, कुर्सी, डस्टर, चॉक औक किताबों को भी सैनीटाइज़ करना चाहिए।

7. स्कूलों को कहा गया है कि वे क्लास की बजाय ज़्यादा से ज़्यादा बाहर की जगह का इस्तेमाल करें। 

8. स्वच्छता का ख्याल सबसे पहले रखना चाहिए।  

9. जो बच्चे या शिक्षक बीमार महसूस कर रहे हैं, उन्हें स्कूल नहीं जाना चाहिए। 

10. एसी के इस्तेमाल से बचें या फिर एसी का तापमान 24-30 के बीच ही रखें। 

chat bot
आपका साथी