प्रसव बाद बनता है कम दूध, तो करेले का सेवन से मिलेगा फायदा

करेले का नाम सुनते ही जीभ में कड़वाहट सी घुल जाती है, पर इसके कड़वेपन पर मत जाइए, औषधीय गुणों के लिहाज से यह किसी भी अन्य सब्जी या फल से कम नहीं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 06:00 AM (IST)
प्रसव बाद बनता है कम दूध, तो करेले का सेवन से मिलेगा फायदा
प्रसव बाद बनता है कम दूध, तो करेले का सेवन से मिलेगा फायदा

करेले का नाम सुनते ही जीभ में कड़वाहट सी घुल जाती है, पर इसके कड़वेपन पर मत जाइए, औषधीय गुणों के लिहाज से यह किसी भी अन्य सब्जी या फल से कम नहीं। इसमें फॉस्फोरस पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। भोजन आसानी से पचता है, और भूख खुलकर लगती है। साथ ही प्रसव बाद दूध न बनने की समस्या का इलाज है करेला।

करेला का औषधीय गुण

1. डायबिटीज

करेला का चूर्ण खाली पेट लें

करेला का रस पिएं

2. पेट में कीड़ें

करेला का रस, गुड़ के साथ लगातार 3 दिन लें।

3. लो-बैक पेन

करेला का रस गुनगुना करके लगाएं

4. दाद-खाज-खुजली

करेला का रस लगाएं और पिएं।

5. भूख न लगना

करेला का रस छाछ के साथ लें

6. दूध कम बनना

करेला के पत्तों का काढ़ा पिएं

chat bot
आपका साथी