Chickenpox से लेकर कई बीमारियों का रामबाण इलाज है नींबू

नींबू सेहत और स्किन दोनों के ही लिए बहुत फायदेमंद होता है। अलग-अलग तरीकों से इसका इस्तेमाल करके आप कई तरह की बीमारियों से निजात पा सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 03:07 PM (IST)
Chickenpox  से लेकर कई बीमारियों का रामबाण इलाज है नींबू
Chickenpox से लेकर कई बीमारियों का रामबाण इलाज है नींबू

नींबू का वैज्ञानिक नाम साइट्रस लिमोन (Citrus limon) है। यह मूल रूप से एशिया में पाए जाने वाले सदाबहार पेड़ से आता है। हालांकि नींबू का उपयोग पहली बार असम, उत्तरी बर्मा या चीन में किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू कई तरीकों से हमारे सेहत और स्किन के लिए फायदेमंद होता है। छोटा सा नींबू कान में दर्द, चिकनपोक्स जैसी कई बीमारियों से नीजात दिला सकता है, जानने के लिए देखें वीडियो।
नींबू के आयुर्वेदिक फायदे
हाइपरइंटेंसिटी
3-5 मिली नींबू का रस दोपहर में लें। हाइपरइंटेंसिटी में मिलेगा फायदा।
घी की डकार
नींबू के रस को दिन में 2 बार लें।
कान में दर्द
नींबू के रस से सादे तेल का प्रयोग करें। ध्यान रहे कान बह न रहा हो।

चिकनपोक्स
गुड़ को नींबू के रस से साधित करके दूध के साथ सुबह लें।
भूख न लगना
नींबू के रस में सेंधा नमक मिलाएं।
खाना खाने से पहले दिन में 2 बार लें।
खाना खाने से पहले नींबू को सेंधा नमक से चाटें।
उल्टी (वोमिटिंग)
नींबू के रस में शक्कर डाल कर पीने से लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी