Bringing Home Baby: न्यू बॉर्न बेबी को हॉस्पिटल से घर ला रहे हैं तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान

Bringing Home Baby नवजात शिशु को हॉस्पिटल से घर ला रहे हैं तो सबसे पहले घर में ऐसा माहौल बना लीजिए जिससे आपका बच्चा घर में महफूज़ रह सके। बच्चे को इस बीमारी से महफूज रखने के लिए कोविड-19 से जुडी गाइडलाइन को फोलो करें।

By Shahina Soni NoorEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 04:10 PM (IST)
Bringing Home Baby:  न्यू बॉर्न बेबी को हॉस्पिटल से घर ला रहे हैं तो इन 6 बातों का जरूर रखें ध्यान
बेबी को कोरोना से महफूज रखने का सबसे बेहतर तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना के बीच अगर आपके घर नया मेहमान आया है तो उसकी देखभाल करना आपके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। नवजात शिशु को हॉस्पिटल से घर ला रहे हैं तो सबसे पहले घर में ऐसा माहौल बना लीजिए, जिससे आपका बच्चा घर में महफूज़ रह सके। न्यू बेबी है तो परिवार के सभी सदस्यों को बच्चे से खेलने का शौक रहता है, लेकिन कोरोना काल में बच्चे के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। बच्चे को इस बीमारी से महफूज रखने के लिए कोविड-19 से जुडी गाइडलाइन को आपको फोलो करने की बेहद जरूरत है। बच्चे की डिलीवरी के बाद बच्चे को घर में ला रहे हैं तो इस तरह रखें बच्चे का ख्याल।

सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी:

बेबी को कोरोना से महफूज रखने का सबसे बेहतर तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। रिश्तेदारों और परिवार के अन्य सदस्यों को बेबी को दिखाने के लिए आप विडियो कॉल, मोबाइल पर वॉट्सअप वीडियों या फिर जूम का सहारा लें। घर में अगर बच्चे को ले रहे हैं तो हाथों को अच्छे से वॉश करने के बाद ही बेबी को लें। घर के किसी भी सदस्य में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं तो उससे बेबी को दूर रखें।

बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग ही कराएं:

ब्रेस्ट फीडिंग संक्रामक बीमारी के खिलाफ ढाल की तरह काम करती है। फीडिंग कराने से मां से बच्चे में एंटीबॉडी शिफ्ट होती है जिससे बच्चे का इम्यून सिस्टम इंप्रूव होता है।

सैनिटाइजर का करें इस्तेमाल:

मदर को चाहिए कि वो बिना सैनिटाइजर का इस्तेमाल किए बच्चों को नहीं छुए। नियामित रूप से मदर हाथों को वॉश करें, तभी बच्चे को छुए।

बच्चे का कमरा अलग सेट करें:

बच्चे को ऐसे कमरे में रखें जिसे पूरी तरह सैनिटाइज किया गया हो। मां और बच्चा दोनों को अलग कमरे में रखें और बाहर से आने वाले लोगों से दूरी बना कर रखें।

फीडिंग कराते समय मदर पहने मास्क:

बच्चे को मास्क नहीं पहनाया जाता इसलिए जरूरी है कि मदर मास्क का उपयोग करें। याद रखें कि बच्चे को फीडिंग कराते समय मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। मदर पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखें, दूध पीलाने से पहले हाथों को पूरी तरह साफ करें।

बीमार लोगों से बच्चे को दूर रखें:

ध्यान रखें कि नवजात शिशु किसी के संपर्क में नहीं आए। ऐसे लोगों से बच्चे को दूर रखें जिनको कोई बीमारी है। बच्चे का कमरा खुला और हवादार रखें ताकि वहां वायरस के रहने का खतरा कम हो। 

chat bot
आपका साथी