जानें अलग-अलग तरह के कॉलर्स के बारे में और किस तरह की जगहों पर इन्हें पहनना रहेगा बेस्ट

जब कॉलर की बात हो तो दिमाग में दो तरह के कॉलर ही आते हैं- पहला सिंपल और दूसरा चाइनीज़ कॉलर तो किस कॉलर को आप किस तरह की जगहों पर पहन सकते हैं। जानें यहां...

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 07:13 AM (IST)
जानें अलग-अलग तरह के कॉलर्स के बारे में और किस तरह की जगहों पर इन्हें पहनना रहेगा बेस्ट
जानें अलग-अलग तरह के कॉलर्स के बारे में और किस तरह की जगहों पर इन्हें पहनना रहेगा बेस्ट

शर्ट हो या हो कोई कॉलर ड्रेस, रोज़ाना ही हम ऐसे आउटफिट्स पहनते हैं, लेकिन उसके कॉलर की बनावट पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता। लगभग 10 से भी ज्यादा कॉलर हैं, जिनकी बनावट तो अलग है ही, वहीं इनके नाम भी आपने पहले नहीं सुने होंगे। चलिए जानें इन्हीं कलर्स के बारे में-

स्प्रेड कॉलर

इसका आगे का हिस्सा नुकीला होता है, जिससे शर्ट का लुक फॉर्मल होता है। इस तरह के कॉलर में आप किसी भी प्रकार की टाई बांध सकते हैं। इस तरह के शर्ट को आप ऑफिस, पार्टी या किसी भी मौके पर पहन सकते हैं।

स्टैंडर्ड कॉलर

इसकी पट्टियां लंबी न होकर छोटी होती हैं। ऐसे में आप इस तरह के कॉलर पर चौड़ी नॉट वाली टाई नहीं पहन सकते हैं। बेहतर होगा, इस पर स्लिम टाई, छोटी नॉट या बो टाई ही पहनें।

एब्रीवीएटेड स्प्रेड कॉलर

इस तरह के कॉलर को हर मौके यानी सामान्य कार्यक्रम के साथ स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में भी पहना जा सकता है। बिना टाई के यह कॉलर बेहतरीन लगती है। सर्दियों में स्वेटर पर और ब्लेज़र के साथ इसे पहनने से लुक और भी आकर्षक दिखता है।

बटन-डाउन कॉलर

इस तरह के कॉलर में नीचे की तरह बटन लगा होता है, जिससे कॉलर मुड़ता नहीं है। इसे किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है।

क्लब/गोल्फ कॉलर

इसका सबसे पहले प्रयोग इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में हुआ, क्योंकि स्कूल वाले चाहते थे कि उनके बच्चे ड्रेस में सबसे अलग दिखें। धीरे-धीरे अपने बेहतरीन स्टाइल के लिए यह स्पोर्टी शर्ट कॉलर बन गई और इसका प्रयोग ज्यादातर गोल्फ खेलने वाले करने लगे। इसमें टाई बांधना जरूरी नहीं है। इसे आप पार्टी में भी पहन सकते हैं।

इंप्रेशन जमाए...

कॉलर ड्रेसेज एलिगेंट लुक देने में मददगार होती हैं। कई कॉलर ड्रेसेज़ ऐसी होती हैं, जिनके साथ एक्सेसरीज पहनने का झंझट नहीं होता। कॉलर वाली ड्रेसेज इंटरव्यू जैसे कुछ खास मौकों के लिए बेहतरीन लगती हैं। इस दौरान आप शर्ट कॉलर वनपीस पहनकर अच्छा इंप्रेशन जमा सकती हैं, इसलिए अपनी वॉर्डरोब में कॉलर वाली ड्रेसेज को जरूर शामिल करें।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/smiling-traveler-young-girl-wearing-red-shirt-glasses-her-head-holding-toy-plan-her-thumb-up-isolated-pink-background_9943990.htm#page=3&query=girls+in+shirt&position=22

chat bot
आपका साथी