आकर्षक दिखने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

पुरुषों को रफ एंड टफ माना जाता है, पर इसका यह अर्थ नहींकि उन्हें अपने लुक्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। आकर्षक दिखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना पुरुषों के लिए भी जरूरी है.. त्वचा का रखें ख्याल चेहरे की क्लेंजिंग और मॉइश्चराइजिंग को करें रूटीन में शामिल। बॉडी सोप चेहरे की त्वच

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 12:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:23 PM (IST)
आकर्षक दिखने के लिए इन बातों पर दें ध्यान
आकर्षक दिखने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

पुरुषों को रफ एंड टफ माना जाता है, पर इसका यह अर्थ नहींकि उन्हें अपने लुक्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। आकर्षक दिखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना पुरुषों के लिए भी जरूरी है..

त्वचा का रखें ख्याल
चेहरे की क्लेंजिंग और मॉइश्चराइजिंग को करें रूटीन में शामिल। बॉडी सोप चेहरे की त्वचा के लिए हार्ड होता है, इसलिए अपनी त्वचा के अनुकूल फेसवाश इस्तेमाल करें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है। होंठ फटने की समस्या से बचाव के लिए लिप बाम इस्तेमाल करें। इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय सनब्लॉक जरूर लगाएं।

क्लीनअप और फेशियल
त्वचा की मृत कोशिकाओं, ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए पुरुषों को भी नियमित रूप से क्लीनअप व फेशियल करवाना चाहिए।

शेविंग
बढ़ी हुई दाढ़ी से व्यक्तित्व अस्त-व्यस्त लगता है, इसलिए रेगुलर शेविंग जरूरी है। अगर आपकी आइब्रो अत्यधिक घनी हैं तो परफेक्ट लुक के लिए उन पर भी ध्यान देना है जरूरी। आइब्रो के अतिरिक्त बालों को प्लकर की सहायता से हटाएं या किसी सैलून से उसे सेट करवाएं।

हेयर स्टाइल
एक सा हेयर स्टाइल रखने के बजाय ट्राई करें न्यू लुक। हमेशा स्पाइक्ड और वेट लुक अपनाने के बजाय हेयर स्टाइलिस्ट की सलाह से ऐसा न्यू हेयर स्टाइल चुनें, जो आपके फेस को दे अट्रैक्टिव लुक।

परफ्यूम
आपके परफ्यूम की मनमोहक खुश्बू व्यक्तित्व को आकर्षण प्रदान करती है, पर इस बात का ख्याल रखें कि परफ्यूम की सुगंध बहुत तेज न हो। हल्का परफ्यूम ही काफी होगा।

एक्सेसरीज
जूतों की मैचिंग की बेल्ट का इस्तेमाल है लुक को कंप्लीट करने का अच्छा आइडिया, जैसे अगर आपने भूरे रंग के जूते चुने हैं तो भूरी बेल्ट अच्छी लगेगी। कफलिंक्स, कॉलर टिप्स व पॉकेट स्क्वायर भी हैं व्यक्तित्व को स्मार्टनेस प्रदाने करने वाली एक्सेसरीज।
(विक्रम अरोड़ा)

chat bot
आपका साथी