लड़कियों के लिए ही नहीं, लड़कों के लिए भी है स्टाइलिश बैग

डिफरेंट लुक पाने के लिए इस तरह के सिंपल और सोबर आर्टिस्टिक बैग को कैरी कर हैंडसम दिखना आसान है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Sat, 04 Feb 2017 03:28 PM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 07:05 PM (IST)
लड़कियों के लिए ही नहीं, लड़कों के लिए भी है स्टाइलिश बैग
लड़कियों के लिए ही नहीं, लड़कों के लिए भी है स्टाइलिश बैग

बैग्स का फैशन तेज़ी से बदलता है। मार्केट में छोटे-बड़े, फॉर्मल और इनफॉर्मल हर तरह के पैटर्न में बैग्स उपलब्ध हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से बैग्स का चयन कर सकते हैं।

डिफरेंट लुक पाने के लिए इस तरह के सिंपल और सोबर आर्टिस्टिक बैग को कैरी कर हैंडसम दिखना आसान है।

कम सामान या पर्सनल चीज़ों को कैरी करने के लिए इस लेदर बैग को चूज़ करें। वैसे इसका इस्तेमाल ट्रैवलिंग के दौरान भी किया जा सकता है।

स्पोर्टी लुक कैरी करने के लिए यह स्लिंग कम हैंडबैग को कैरी करें। कम सामान हो तो स्लिंग बनाएं और ज्यादा हो तो हैंडबैग की तरह यूज़ करें।

डेनिम और टीशर्ट पर इस लैपटॉप बैग को कैरी कर स्मार्ट दिखा जा सकता है। इस तरह के लैपटॉप बैग आपको हर रंग में मिल जाएंगे। फेवरिट कलर चूज़ कर इसे ट्राई करें।

ऑफिस के लिए इस तरह का फॉर्मल कॉरपोरेट बैग पर्सनैलिटी पर खूब जंचेगा। इसे ट्राई करें।

जिम जाने के लिए इस तरह के बैग्स यंगस्टर्स की पहली पसंद हैं। इन्हें खरीदने से पहले अपनी जरूरत और साइज का ध्यान अवश्य रखें।

कॉलेज गोइंग लड़कों के लिए यह स्लिंग बैग परफेक्ट चॉइस है। स्टाइलिश दिखने के लिए इसे साइड में कैरी करें।

chat bot
आपका साथी