Karwa Chauth Look: इस मौके पर नज़र आना है बोल्ड और स्टाइलिश, तो इन टिप्स की लें मदद

Karwa Chauth Look अगर आप इस मौके पर कुछ ऐसा पहनने वाली हैं जो बोल्ड होने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दें तो आउटफिट के साथ किस तरह की जूलरी और मेकअप कैरी करना रहेगा बेस्ट जान लें इसके बारे में भी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:14 AM (IST)
Karwa Chauth Look: इस मौके पर नज़र आना है बोल्ड और स्टाइलिश, तो इन टिप्स की लें मदद
करवाचौथ के मौके पर लहंगा और जैकेट कैरी किए हुए महिला

ट्रेडिशनल वेयर्स तो हमारे यहां हर तीज-त्यौहार की शान होते हैं। फिर चाहें वो सूट हो, साड़ी या फिर लहंगा। हर एक का अपना अलग ही लुक और स्टाइल होता है। बस जरूरत होती हैं इन्हें मौके और अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से चुनने और कैरी करने की। तो जैसा कि हम रोज़ाना करवाचौथ के किसी एक लुक के बारे में बात करते हैं तो आज बारी है बोल्ड लुक की। जी हां, बोल्ड लुक का मतलब वेस्टर्न आउटफिट कैरी करने से नहीं है। इसका मतलब है जैसे साड़ी के साथ डीप बैक ब्लाउज़ कैरी करना। लो वेस्ट लहंगे के साथ लो कट ब्लाउज़ को टीमअप करना। या फिर धोती स्टाइल पैंट के साथ क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन। जी हां, ये सारे ही ऑप्शन्स आप करवाचौथ पर स्टाइलिश लुक के लिए ट्राय कर सकती हैं। तो आउटफिट कोई भी है बोल्ड लुक के साथ किस तरह का मेकअप और जूलरी आपके लुक को करेंगे कंप्लीट, जानेंगे इसके बारे में आज।   

मेकअप

चेहरा धोने के बाद मॉयस्चराइज़र और प्राइमर लगाएं।

इसके बाद चीक्स पर गोल्डन और डार्क ब्राउन शेड्स से कंटूरिंग कर लुक को कंप्लीट करें।

आई मेकअप

स्मोकी आइज़ के लिए आईब्रोज़ के नीचे गोल्डन आईशैडो यूज करें।

पलकों पर डार्क ब्राउन शैडो लगाएं।

लैशेज पर मस्कारा के कोट्स अप्लाई करें।

ब्रो लाइन की अच्छी तरह कंटूरिंग कर ब्लेंड करें। अब आईब्रोज़ पर पेंसिल लगाएं।

लिप शेड

लिप्स पर मैट लुक देने के लिए वॉटरमेलन पिंक कलर की लॉन्ग स्टे लिपस्टिक यूज़ करें।

एक्सपर्ट की राय

चेहरे को बेस की मदद से मैट व फ्लॉलेस लुक दें।

चेहरा ओवल है तो उस पर ज्यादा करेक्शंस की जरूरत नहीं है, बस फीचर्स को हाइलाइट करने की जरूरत है।

बालों को फैशन के अनुरूप खुला रखें और उसे नेचुरल फ्लॉवर से सजाएं।

जूलरी

प्लेन डिज़ाइनर पिंकिश रेड साड़ी को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए हैवी जूलरी जैसे कमर बंद, कमरपेटी, बाजूबंद, अंगूठी, हार, झुमके व कड़ों का इस्तेमाल करें।

पर्ल, कुंदन और डायमंड का एंटीक नेकपीस पहनें साथ ही रिंग स्टोंस के काम वाली।

Pic credit- Pinterest

chat bot
आपका साथी