Anti-Ageing Foods: बढ़ती उम्र में भी दिखना चाहते हैं जवांं, तो डेली डाइट में शामिल करें ये फूड्स

शायद ही कोई ऐसा हो जो खूबसूरत नहीं दिखना चाहता है लेकिन बढ़ती उम्र के लक्षण आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। ऐसे में लोग लंबे समय तक जंवा बने रहने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ये प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप कुछ फूड्स (Anti-Ageing Foods) की मदद से खुद को जवां रख सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena Publish:Wed, 27 Mar 2024 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2024 06:46 PM (IST)
Anti-Ageing Foods: बढ़ती उम्र में भी दिखना चाहते हैं जवांं, तो डेली डाइट में शामिल करें ये फूड्स
आपकी बढ़ती उम्र को थाम देंगे ये फूड्स

HighLights

  • खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी की होती है।
  • बढ़ती उम्र हमारी खूबसूरती को खराब करने लगती है।
  • ऐसे में कुछ फूड्स आपको बढ़ती उम्र रोकने में मदद कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह हमेशा जवां दिखे। इसके लिए लोग ब्यूटी पार्लर में कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं। कई लोग स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं, लेकिन इन सभी चीजों के अलावा अगर आप चाहते हैं कि आप उम्र से कम नजर आए, तो आपको अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करने होंगे। दरअसल, आजकल की लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण लोग उम्र से पहले ही बूढ़े दिखने लग जाते हैं और 35-40 की उम्र तक चेहरे पर झाईयां, दाग-धब्बों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर खुद को जवां बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- चेहरे से झट से गायब हो जाएंगे पिंपल्स इन तरीकों से

बैरीज

एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन के भरपूर बैरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी आदि आपको लंबे समय पर जवां रखती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को उम्र के साथ होने वाले बदलाव को स्लो कर देते हैं, जिससे आप जवां दिखते हैं। इसके आलावा यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर सूजन कम करने में भी मदद करती है।

फैटी फिश

जो लोग नॉनवेज खाना पसंद करते हैं, उन लोगों के लिए त्वचा पर बढ़ती उम्र का संकेत रोकने के लिए फैटी फिश काफी फायदेमंद हो सकती है। ओमेगा-3 फैटी एसिड्स ये भरपूर फैटी फिश जैसे कॉड फिश, सार्डिन, मैकेरल, सैल्मन आदि को खाने से आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहती है।

नट्स और सीड्स

नट्स और सीड्स जैसे बादाम, अखरोट, पंपकिन सीड्स आदि आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। विटामिन-ई और औमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर इन नट्स और सीड्स के सेवन से स्किन हेल्दी रहती है।

ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने से वजन नियंत्रित रहता है, ये तो सभी को पता है, लेकिन इसके सेवन से स्किन भी हेल्दी रहती है। ग्रीन टी के नियमित सेवन से आपकी त्वचा की कोशिकाएं स्वस्थ रहती हैं। इसमें मौजूद पॉलीफनोल्स खासकर के कैटेचिन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइफ्लामेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है।

यह भी पढ़ें- ऐसे Oily Skin Hacks जो बचाएंगे आपकी स्किन को मुंहासों के कहर से

Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी