Move to Jagran APP

ऐसे Oily Skin Hacks जो बचाएंगे आपकी स्किन को मुंहासों के कहर से

स्किन टाइप तीन तरह के होते हैं। जिसमें जो लोग किस्मत वाले होते हैं उन्हें नॉर्मल लाइफ मिलती है। वहीं ज्यादातर लोग ड्राई ऑयली या फिर कॉम्बिनेशन स्किन से परेशान रहते हैं। इनमें से ऑयली स्किन वालों को अकसर एक्ने और पिंपल्स से भी जूझना पड़ता है। अगर आप भी ऑयली स्किन और एक्ने से परेशान रहते हैं तो आज हम बता रहे हैं खास हैक्स के बारे में।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Published: Wed, 27 Mar 2024 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2024 04:41 PM (IST)
ऑयली स्किन केयर हैक जो बचाएगा आपको एक्ने से

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Oily Skincare Routine: कोई भी स्किन या तो सामान्य होती है, या ऑयली, या ड्राई या फिर मिली जुली यानी कॉम्बीनेशन स्किन भी होती है। जहां हर प्रकार की स्किन के अपने चैलेंज होते हैं, वहीं पीली स्किन के थोड़े ज्यादा होते हैं क्योंकि ऐसी स्किन में मुंहासे आसानी से हो जाते हैं जो पूरे चेहरे का लुक तो बिगाड़ते ही हैं साथ ही इनमें दर्द भी बहुत होता है।

loksabha election banner

ऑयली स्किन की पहचान यही है कि चेहरे के T ज़ोन (माथा, नाक और चिन) वाले हिस्से चमकते हैं। अतिरिक्त सीबम (Oil) प्रोडक्शन होने के कारण स्किन हर समय ऑयली दिखती है। चेहरे पर पोर्स बड़े हो जाते हैं, जहां अतिरिक्त सीबम इकट्ठा होने के कारण चेहरे पर मुंहासे आसानी से होते हैं।

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स जिससे आप अपनी ऑयली स्किन को मुंहासों के कहर से बचा सकते हैं। सबसे पहले अपनी स्किन का एक डेली केयर रूटीन सेट करें और अधिकतम अच्छे परिणाम के लिए इस रूटीन को हर हाल में फॉलो करें। ये डेली रूटीन कुछ इस प्रकार है:

हर सुबह ये करें

  • सुबह उठ कर सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लींजर या फेसवॉश से चेहरा साफ करें।
  • ऑयली स्किन के हिसाब से टोनर चुनें।
  • एंटीऑक्सीडेंट और नियासिनमाइड युक्त सीरम लगाएं।
  • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं और एसपीएफ जेल बेस्ड सनस्क्रीन लगाएं।

यह भी पढ़ें: पाना चाहती हैं कैटरीना कैफ जैसा निखार, तो जानें उनका ये खास स्किन केयर रूटीन

हर शाम ये करें

  • डबल क्लींजिंग करें और फिर टोनर लगाएं।
  • हफ्ते में एक दिन क्ले मास्क लगाएं।
  • हफ्ते में दो दिन ग्लाइकोलिक एसिड लगाएं।
  • पोर्स को कम करने वाले सीरम लगाएं।
  • ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं।

इन हैक्स का इस्तेमाल करें और अपनी ऑयली स्किन को रखें हेल्दी

  1. क्लींजिंग करना न भूलें।
  2. अपने पिलो कवर बदलते रहें।
  3. मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। ध्यान रहे कि आपका मॉइश्चराइजर ऑयल फ्री होने के साथ लाइट वेट हो, और बेहतर होगा अगर ये लोशन जेल के रूप में हो।
  4. नियमित रूप से एक्सफोलिएट करते रहें। इससे पोर्स साफ होते हैं। अन्य जरूरी प्रोडक्ट को काम करने की जगह मिलती है, सीबम कम बनता है जिसके कारण मुंहासे भी कम होते हैं। इससे स्किन साफ और चमकदार भी होती है।
  5. पोर्स क्लॉग करने वाले स्किन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें।
  6. मेकअप करते समय ऑयल कंट्रोल प्राइमर और मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
  7. पाउडर ब्लश और हाईलाइटर लगाएं।

यह भी पढ़ें: Hyperpigmentation की समस्या दूर करने में बेहद असरदार है शहद, ऐसे करें इस्तेमाल

Picture Courtesy: Freepik

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.