खूबसूरत आंखों के लिए 3 स्टेप्स

आंखों को आकर्षक बनाने के लिए मस्कारा का दो कोट ही काफी है। आंखें चेहरे की जुबां होती हैं, इसलिए इन्हें आकर्षक बनाने के लिए आप मस्कारा का प्रयोग कैसे करें, बता रहे हैं मेकअप आर्टिस्ट भारत एंड डोरिस।

By Edited By: Publish:Wed, 04 Sep 2013 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
खूबसूरत आंखों के लिए 3 स्टेप्स
खूबसूरत आंखों के लिए 3 स्टेप्स

आंखों को आकर्षक बनाने के लिए मस्कारा का दो कोट ही काफी है। आंखें चेहरे की जुबां होती हैं, इसलिए इन्हें आकर्षक बनाने के लिए आप मस्कारा का प्रयोग कैसे करें, बता रहे हैं मेकअप आर्टिस्ट भारत एंड डोरिस।
मस्कारा आंखों के मेकअप का अहम हिस्सा है। इसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह सबकी नजर आपकी ओर खींच सकता है। लैशेज को बढ़ाने, उन्हें वॉल्यूम देने और आकर्षक बनाने के लिए आप यहां दी गई बातों पर गौर जरूर फरमाएं।
बढ़ाएं 1,2,3 कदम
ब्लैक लिक्विड आई लाइनर से लैशेज के एकदम पास बारीक रेखा खींचें। ताकि बरौनियों के बालों के बीच का खाली हिस्सा नजर न आए और अगर आप आर्टिफिशियल लैशेज भी लगाएं तो वह अप्राकृतिक न लगे। नीचे वाली बरौनियां बहुत हलकी हों तो काजल जरूर लगाएं।
पहला कदम
सबसे पहले लैशेज को घना और मोटा दिखाने के लिए लैश प्राइमर लगाएं। जब बरौनियों के सिरों पर पहुंचे तो आहिस्ता से हिलाएं ताकि बाल एक-दूसरे से चिपकें नहीं। जब लैशेज (बरौनियां) सूख ंजाएं तब दूसरा कोट लगाएं।
दूसरा कदम
लैशेज को तीन हिस्सों में बांटकर मस्कारा लगाएं। बीच वाले बालों को माथे की तरफ, भीतर वाले बालों को भीतरी भौंहों की तरफऔर आंख के बाहरी कोने वाले बालों को कान के थोड़ा ऊपर वाले हिस्से की तरफ। ऐसा करने से बरौनियों को सही आकार मिलेगा और वह लंबी व घनी भी नजर आएंगी।
तीसरा कदम
अब नीचे की बरौनियों के पतले बालों पर मस्कारा लगाने के लिए मस्कारा ब्रश को वर्टिकल (खड़े/सीधे) अंदाज में पकड़ें और बरौनियों पर सावधानीपूर्वक हलका-हलका छुआएं ताकि आंखों के आसपास न लगने पाए। एक जगह पर रुकें नहीं। हाथों का संतुलन बनाए रखें, वरना कहीं ज्यादा और कहीं कम लगेगा।
जागरण सखी

chat bot
आपका साथी