बच्चों को खिलौने गिफ्ट करने की सोच रहे है तो इन ऑप्शन पर जरूर दें ध्यान

आज के दौर में लोगों के पास समय की काफी कमी है। अगर आपको भी खिलौने खरीदने हो तो ऑनलाइन का रुख किया जा सकता है। अमेजन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है।

By Gaurav TiwariEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 04:58 PM (IST)
बच्चों को खिलौने गिफ्ट करने की सोच रहे है तो इन ऑप्शन पर जरूर दें ध्यान
बच्चों को खिलौने गिफ्ट करने की सोच रहे है तो इन ऑप्शन पर जरूर दें ध्यान

नई दिल्ली, जेएनएन। खिलौने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यारे होते हैं। खिलौनों से खेलने के कारण उन्हें कई सारे खिलौने दिलाए जाते है। बच्चों को गिफ्ट देने के दौरान सबसे ज्यादा उलझन इस बात की रहती है कि उन्हें क्या गिफ्ट किया जाए। हमेशा ऐसे खिलौने गिफ्ट करने चाहिए जो कि उनके लिए पूरी तरह सुरक्षित हो। इसके साथ ही इसका ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें बनाने में किसी भी तरह के हानिकारक तत्व का इस्तेमाल नहीं किया गया हो। आज के दौर में लोगों के पास समय की काफी कमी है। अगर आपको भी खिलौने खरीदने हो तो ऑनलाइन का रुख किया जा सकता है। अमेजन पर कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है।

1. Supermarket Set with Accessories for Kids - इस सेट में सुपरमार्केट का सेट दिया गया है। इससे कई बच्चे एक साथ खेल सकते हैं। इसमें बच्चे मार्केट के बारे में खेल और सीख सकते है। इसमें कुल मिलाकर 23 आइटम है। इसकी एमआरपी 1399 रुपये है लेकिन इसको 475 रुपये के प्राइज पर खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

2.  Rabbit Musical Piano with Music, Animal Sounds and Flashing Lights Toy for Kids - ये एक व्हाइट कलर का रेबिट है जिसमें म्युजिकल प्यानो है। इसमें एनिमल साउंड के लिए 6 बटन है जबकि 8 पियानो बटन है। गिफ्ट देने के लिए ये शानदार प्रोडक्ट है। इसकी एमआरपी 599 रुपये है लेकिन इसको 470 रुपये के प्राइज में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

3. Mini Table Football - ये गेम काफी मजेदार है। घर पर ही फुटबाल का आनंद उठाया जा सकता है। ये मजबूत लकड़ी से बना हुआ है। इसमें लगी लोहे की रॉड भी मजबूत है जो कि जायादा समय तक चलेगी। इस गेम की एमआरपी 3999 रुपये है लेकिन इसको 1399 रुपये के प्राइज पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

4. Little Musician 5 Pc Mini Drum Set - ये एक ड्रम सेट है जिससे बच्चा म्युजिक सीख सकता है। इसमें पांच आइटम है जो कि इस्तेमाल करने में आसान है। इसके सेट की एमआरपी 1499 रुपये है जबकि इसको 449 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Kids Tool Set for Toddlers, Tools Kit - ये बच्चों के खेलने के लिए टूल किट है। इसमें घर के सामान को सुधारने के लिए टूल किट है जो बच्चों के लिए है। ये सारी चीजें बच्चों के लिए पूरी तरह से सेफ हैं। इस किट की एमआरपी 1399 रुपये है लेकिन आप इसको 699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी