बच्चों को डांटने से नहीं जाती उनकी मिट्टी खाने की आदत!

आमतौर पर बच्चों को बचपन में मिट्टी खाने की आदत होती है। ऐसे मामलों में अक्सर माता-पिता सख्ती से पेश आते हैं लेकिन बच्चे को प्यार से समझाना ही सबसे अच्छा तरीका है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 17 Jun 2016 01:24 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2016 10:22 AM (IST)
बच्चों को डांटने से नहीं जाती उनकी मिट्टी खाने की आदत!

कई बार बच्चों को मिट्टी खाने की आदत लग जाती है। पर बच्चे को उसकी इस आदत के लिए डांटना या मारना सही नहीं है। आमतौर पर ऐसे मामलों में माता-पिता सख्ती से पेश आते हैं लेकिन बच्चे को प्यार से समझाना ही सबसे अच्छा तरीका है। बच्चे की ये आदत छुड़ाने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप उसे दूसरे कामों में उलझा कर रखें ताकि मिट्टी खाने की ओर उसका ध्यान ही नहीं जाए। मिट्टी खाना एक गलत आदत है। जिससे बच्चे के पेट में दर्द हो सकता है। पेट में कीड़े हो सकते हैं और हो सकता है इस वजह से बच्चे को स्टोन की शिकायत हो भी हो सकती है।

बच्चे की इस आदत को छुड़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके: तत्वों की कमी के चलते भी बच्चे मिट्टी खाने लगते हैं। बच्चे को संपूर्ण आहार दें ताकि उसके शरीर में किसी तत्व की कमी न होने पाए। लौंग की कुछ कलियों को पीसकर पानी में उबाल लीजिए। बच्चे को एक-एक चम्मच करके तीन समय ये पानी दें। इससे उसकी मिट्टी खाने की आदत जल्दी ही छूट जाएगी। बच्चे को हर रोज एक केला शहद के साथ मिलाकर खाने के लिए दें। कुछ दिनों में ही बच्चे में फर्क नजर आने लगेगा। रोज रात गुनगुने पानी के साथ बच्चे को एक चम्मच अजवायन का चूर्ण दें। इससे बच्चें की मिट्टी खाने की आदतछूट जाएगी। बच्चे की पूरी जांच कराएं। हो सकता है कि बच्चे में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो। कई बार पोषक

यह भी पढ़ें- गुस्सैल है आपका बच्चा तो ऐसे करें कंट्रोल

कभी सोचा है माता-पिता के सबसे करीब होने के बाद भी बच्चे क्यों छुपाते हैं उनसे बात

chat bot
आपका साथी