खुशबू और जायके से भरपूर पुदीना पुलाव

गर्मियों में पुदीने का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है। जिसका इस्तेमाल कई तरीकों से रेसिपी में किया जाता है। तो आज हम बनाएंगे पुदीना पुलाव। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Jun 2019 08:39 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 09:09 AM (IST)
खुशबू और जायके से भरपूर पुदीना पुलाव
खुशबू और जायके से भरपूर पुदीना पुलाव

विधि :

पुदीना के पत्तों को अलग कर अच्छी तरह से धो लेंगे। अब एक मिक्सर ग्राइंडर में पुदीना के पत्ते, हरी मिर्च और इमली का पेस्ट डालें। इसे पीसकर इसका पेस्ट बना लेंगे। अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राई डालकर तड़काएं और फिर इसमें इसमें प्याज डालकर भुनेंगे। जब ये सुनहरा हो जाए तब इसमें पुदीना पेस्ट और नमक डालकर मिलाए और 5 मिनट के लिए पकने दे। गैस बंद करें और इसमें पके हुए चावल डालें। स्वादानुसार नमक डालकर गरमा-गरम परोसे। रायता, सलाद और पापड़ के साथ इसका स्वाद लगेगा जबरदस्त।

chat bot
आपका साथी