गर्मियों में बनायें राहत भरे कच्‍चे केले के दही बड़े

गर्मियों में बनायें राहत भरे कच्‍चे केले के दही बडे

By Edited By: Publish:Fri, 09 Jun 2017 12:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 05:43 PM (IST)
गर्मियों में बनायें राहत भरे कच्‍चे केले के दही बड़े
गर्मियों में बनायें राहत भरे कच्‍चे केले के दही बड़े

विधि :

केले को कुकर में डाल के एक सीटी दे कर उबाल लें।

ठंडा होने के बाद उसे छील कर मसल लें। इस मसले हुए केले में हरी मिर्च, अदरक, नमक, जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर मिला के आटे की तरह गूंध लें।

इस मिश्रण से बराबर साइज के 10 से 12 बड़े बना लें।

अब कढाई में तेल गरम करें और इन बड़ों को हलका ब्राउन होने तक तल लें।

दही को एक बड़े बोल में निकालें, इसमें चीनी और नमक डाल के अच्‍छी तरह मिला लें।

अब सर्विंग प्लेट में पहले थोड़ा सा दही डाले फिर उसके ऊपर 2 या 3 केले के रखें फिर ऊपर से और दही डालें। ऐसे जितने लोगों को देना है उतनी प्‍लेट लगा लें।

इसके बाद इन प्‍लेटों के ऊपर से भुना जीरा पाउडर, लालमिर्च पाउडर, चाट मसाला और हरा धनिया डाल कर सर्व करें।

chat bot
आपका साथी