'एग बोट' की रेसिपी है आसान और टेस्टी

अंडे और हॉटडॉग बन से आज हम बनाएंगे एक ऐसी रेसिपी, जो है बहुत ही टेस्टी। इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और किसी भी टाइम इसे खा सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 19 Jul 2019 10:37 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jul 2019 10:37 AM (IST)
'एग बोट' की रेसिपी है आसान और टेस्टी
'एग बोट' की रेसिपी है आसान और टेस्टी

विधि :

ओवन को 18 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें। हॉटडॉग बन्स के बीच में खाली जगह बना लें।

अब एक बाउल में अंडा तोड़कर डालें। उसमें हरी, लाल शिमला मिर्च, प्याज, धनिया पत्ती, नमक और काली मिर्च डाल अच्छे से फेंटे।

अब बन में खाली किए जगह पर ऑलिव ऑयल मेयोनीज़ लगाएं और इसके ऊपर अंडे वाला मिक्सचर डालें। अब इसे 15-20 मिनट प्रीहीट ओवन में रख बेक करें।

तैयार है आपके एग बोट।

chat bot
आपका साथी