Dahi Bada Recipe: गर्मियों में पेट ठंडा रखने के लिए बनाएं टेस्टी दही भल्ले, जानें इसकी रेसिपी

गर्मी के मौसम में दही से बनी डिशेज खाना काफी फायदेमंद होता है। इससे पेट ठंडा रहता है और साथ ही, स्वाद भी काफी बेहतर रहती है। इसलिए हम आज दही भल्ले बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं, जो खाने में तो स्वादिष्ट होती ही हैं, साथ ही, इसे बनाना भी काफी आसान होता है। आइए जानें दही भल्ले बनाने की रेसिपी।

By Swati SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 May 2024 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2024 07:24 PM (IST)
Dahi Bada Recipe: गर्मियों में पेट ठंडा रखने के लिए बनाएं टेस्टी दही भल्ले, जानें इसकी रेसिपी
Dahi Bada Recipe: गर्मियों में पेट ठंडा रखने के लिए बनाएं टेस्टी दही भल्ले, जानें इसकी रेसिपी

विधि : उड़द दाल को धोकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए। पानी छान लें और पीसने के लिए रख लें।फिर इसे ब्लेंडर में डालें। नमक, हरी मिर्च, हींग और अदरक डाल दीजिए। इसमें थोड़ा सा बचा हुआ पानी मिलाएं और इसे मुलायम होने तक पीस लें।बैटरी ड्रॉपिंग कंसिस्टेंसी की होनी चाहिए और बहुत गाढ़ी या पानी जैसी नहीं होनी चाहिए।एक फ्राइंग पैन में तेल गर्म करें।तेल के गरम होते ही अपने हाथों को पानी से गीला कर लें और एक चम्मच बैटर लेकर गरम तेल में सावधानी से डालें।इन्हें चारों ओर से सुनहरा भूरा होने तक डीप फ्राई करें। रसोई के टिशू पर तनाव डालें।एक सॉस पैन में गर्म पानी लें। वड़ों को एक-एक करके पानी में भिगो दें। इसे 2 मिनट के लिए आराम दें।वड़ों का पानी धीरे से निचोड़ कर निकाल लीजिए।आपके मुलायम और स्पंजी वड़े मसाले के साथ दही सोखने के लिए तैयार हैं।एकसार स्थिरता प्राप्त करने के लिए दही और पानी को एक साथ मिलाएं। लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें।स्पंजी वड़ों को दही में भिगोएं और 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।इसे एक सर्विंग बाउल में डालें और लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, हरी चटनी और इमली की चटनी से गार्निश करें।Picture Courtesy: Freepik

chat bot
आपका साथी