भीगे मौस में बनाये लजीज कॉर्न-पॉटेटो रोल

By Edited By: Publish:Thu, 14 Jul 2016 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jul 2016 04:35 PM (IST)
भीगे मौस में बनाये लजीज कॉर्न-पॉटेटो रोल
भीगे मौस में बनाये लजीज कॉर्न-पॉटेटो रोल

विधि :

-सवा किलो आलू को उबालकर चलनी से निकाल लें और खूब मथ लें। थोड़ा सा नमक

और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर आलू को अलग रख दें।

-तीन चम्मच घी गर्म करके राई, जीरा, हींग का बघार देकर भुट्टे के दाने व आलू के लच्छे छौंक दें। अदरक, हरी मिर्च बारीक काटकर थोड़ा सा नमक और आधी चम्मच काली मिर्च भी डाल

दें। पांच मिनट भुट्टों को भूनकर नीचे उतारकर गरम मसाला और थोड़ा सा नमक व नींबू का रस मिला दें।

-आलू को हाथ पर एक चौथाई इंच की मोटाई पर फैलाकर दो चम्मच भुट्टा भरकर लंबे रोल

बना लें। पानी का हाथ लगाकर ऊपर से चिकना कर लें। दूध में आरारोट घोलकर उसमें डुबोकर

पिसे मुरमुरों (मुरमुरे पिसवाकर आटे की चलनी में छान लेना) में लपेट कर तल लें। गरमा गरम

स्वादानुसार चटनी के साथ सर्व करें।

ऐसी ही अन्य स्वादिष्टï रेसिपी के लिये क्लिक करें....

chat bot
आपका साथी