कुछ अलग बनाना हो तो जरूर बनाये ब्रेड का रायता

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 10:14 AM (IST)
कुछ अलग बनाना हो तो जरूर बनाये ब्रेड का रायता
कुछ अलग बनाना हो तो जरूर बनाये ब्रेड का रायता

विधि :

- सबसे पहेल ब्रेड स्लाइस के किनारों को काटकर निकाल दें।

- इन ब्रेड को छोटे-छोटे बराबर टुकड़ों में काट लें।

- अब एक पैन में घी डालकर मध्यम आंच में गर्म करें। घी गर्म होने पर हींग, राई और करी पत्ता डालकर भून लें। 15 सेकेंड तक ही भूनें।

- फिर इसमें ब्रेड के टुकड़ों को डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक भून लें। ब्रेड के भुने टुकड़ों को निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें।

- दही में एक चम्मच चीनी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह फेंट लें।

- दही गाढ़ा है तो इसमें आवश्यकता अनुसार पानी भी मिला लें।

- दही में ब्रेड के टुकड़े डालें।

- भुना हुआ जीरा पाउडर और काला नमक मिलाकर लंच या डिनर में सर्व करें।

ऐसी ही और स्वादिष्टï रेसिपी के लिये क्लिक करें.....

chat bot
आपका साथी