जामताड़ा को 199 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पश्चिमी सिंहभूम

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर- 14 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-डी के दूसरे लीग मैच में शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम ने जामताड़ा को एकतरफा मुकाबले में 199 रनों से पराजित कर न सिर्फ 4 अंक हासिल किए बल्कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 08:15 PM (IST)
जामताड़ा को 199 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पश्चिमी सिंहभूम
जामताड़ा को 199 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पश्चिमी सिंहभूम

जागरण संवाददाता, चाईबासा :

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर- 14 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-डी के दूसरे लीग मैच में शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम ने जामताड़ा को एकतरफा मुकाबले में 199 रनों से पराजित कर न सिर्फ 4 अंक हासिल किए बल्कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। इस जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम अपने दोनों लीग मैच जीतकर आठ अंकों के साथ ग्रुप-डी में पहले पायदान पर है। पश्चिमी सिंहभूम का अंतिम लीग मैच 5 अप्रैल को गिरिडीह से प्रस्तावित है।

झुमरी तिलैया के सीएच हाई स्कूल मैदान में खेले गए शुक्रवार के मैच में टास पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब दोनों उद्घाटक बल्लेबाज आमर्तय चौधरी एवं साकेत कुमार ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाकर ठोस शुरुआत दी और पश्चिमी सिंहभूम ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 263 रन ठोक डाले। सबसे अच्छी बल्लेबाजी जैनुल हक ने की जिसने मात्र 42 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 73 रन बनाए। कप्तान दिव्यांशु यादव ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आमर्तय चौधरी ने 23, साकेत कुमार सिंह ने 21, आदित्य प्रसाद ने 17 एवं अनिश कुमार दास ने 12 रनों का योगदान दिया।

जामताड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौर मंडल ने 49 रन देकर चार विकेट एवं आयुष दत्ता ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जीत के लिए निर्धारित 40 ओवर में 264 रनों का पीछा करने उतरी जामताड़ा की पूरी टीम मात्र 14 ओवर में मात्र 74 रन बनाकर ढेर हो गई। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनीश कुमार दास ने 16 रन देकर तीन, कृपा सिधु चंदन ने 12 रन देकर दो, अमित सिंहदेव ने 16 रन देकर दो तथा रितिक सेठ ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

जैनुल हक को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए कोडरमा में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी