आज रात 9:10 बजे गुदड़ी बाजार में होगा होलिका दहन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : होलिका दहन की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर नगर के बाजारों में गहमागहमी रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 12:03 AM (IST)
आज रात 9:10 बजे  गुदड़ी बाजार में होगा होलिका दहन
आज रात 9:10 बजे गुदड़ी बाजार में होगा होलिका दहन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : होलिका दहन की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर नगर के बाजारों में गहमागहमी रही। मंगलवार को बाजार में होली की सामग्री की खरीदारी के लिए राशन दुकान से लेकर रंग-पिचकारी की दुकान तक में लोगों की भीड़ जुटी रही। बुधवार को चक्रधरपुर नगर के गुदड़ी बाजार में होलिका दहन कार्यक्रम रात 9:10 बजे होगा। इस अवसर पर चक्रधरपुर में भी विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। थाने में नहीं होगा होली मिलन समारोह

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के कारण इस बार चक्रधरपुर थाना में होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा। 500 रुपये तक के हेयर एवं मास्क

बाजार में तरह-तरह के मास्क, हेयर, पिचकारी, हर्बल कलर, अबीर आदि उपलब्ध है। चक्रधरपुर नगर के बाटा रोड, कपड़ा पट्टी रोड, तंबाकू पट्टी समेत अन्य इलाके होली के सामान से सज गए हैं। यहां लगी दुकानों में अबीर 10 से लेकर 200 रुपये तक की कीमत में मिल रहे हैं। जबकि कई तरह के मास्क एवं हेयर 100 से 500 रुपये तक की रेंज में बच्चों से लेकर युवाओं तक को लुभा रहे हैं। पिचकारी 20 रुपये से 400 रुपये तक की है। हर्बल कलर और अबीर की कीमत 10 से 50 रुपये तक पैकेट में मिल रही है।

chat bot
आपका साथी