टाटा स्टील अस्पताल से तीन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल से तीन डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Jul 2018 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 10 Jul 2018 05:52 PM (IST)
टाटा स्टील अस्पताल से तीन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
टाटा स्टील अस्पताल से तीन डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल से तीन डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने अलग-अलग समय पर प्रबंधन को अपना इस्तीफा भेजा है। इनमें जनरल फिजिशियन डॉ. श्रीकांत रथ, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. विनिल कुमार और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंगेश कुमार सिन्हा शामिल हैं। डॉ. श्रीकांत ने अस्पताल आना छोड़ दिया है जबकि डॉ. विनिल और डॉ. अंगेश नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं। टाटा स्टील प्रबंधन इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा है कि तीनों डॉक्टरों ने निजी कारणों ने टाटा स्टील अस्पताल की नौकरी छोड़ी है। टाटा स्टील अस्पताल में 75 बेड की क्षमता है। तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के चले जाने के कारण अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की बात कही जा रही है। इस अस्पताल में कंपनी कर्मचारियों के अलावा नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, किरीबुरू, गुवा, बड़ाजामदा और आसपास के इलाके के लोग इलाज कराने आते हैं। साथ ही साथ टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से गरीब ग्रामीणों के निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था भी की है।

-----------

मरीजों के अनुपात में नहीं विशेषज्ञ चिकित्सक

हालांकि अत्याधुनिक उपकरणों से लैस इस अस्पताल में मरीजों के अनुपात में अनुभवी चिकित्सक नहीं हैं। यहां अधिकतर चिकित्सक, नर्स व कर्मचारी अनुबंध पर बहाल हैं। वर्तमान में अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. बीएन ¨सह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तापस सारंगी, डॉ. जय¨सह मांझी, डॉ. एके चौधरी, डॉ. ओमोल कुमार चटर्जी, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. दीपक कुमार ¨सह व महिला चिकिसकों में डॉ. नेहा स्वर्णकार, डॉ. अनन्या पति पदस्थापित हैं। 10 जुलाई को अस्पताल में 33 मरीज इलाजरत थे। इनमें 5 मरीज कंपनी कर्मचारी, 12 मरीज बाहरी व 16 मरीज टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति के माध्यम से निश्शुल्क इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं। अस्पताल में 43 बेड रिक्त हैं। बताया जा रहा है कि अनुभवी डॉक्टर नहीं रहने की वजह से अधिकतर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है।

------------------------

--कौन कहां क्या करेगा---

- डॉ. विनिल कुमार बारहगोड़ा चले गए हैं।

- नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अग्नेश कुमार विशाखापट्टनम जाएंगे।

- डॉ. रथ राउरकेला में निजी प्रैक्टिस करेंगे।

-----------------------

तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का टाटा स्टील अस्पताल से जाना परेशानी वाली बात जरूर है। इससे कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ेगा। यूनियन कंपनी प्रबंधन से बातचीत कर रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को बहाल करने को दबाव बनाएगी।

- शैलेश कुमार पांडेय, अध्यक्ष, नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन।

chat bot
आपका साथी