बारिश में ढही दीवार, चोरों ने मारा हाथ

लगातार हो रही परिवार ने एक परिवार की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश में पहले घर की दीवार गिर गई। इसके बाद उसी गिरी दीवार के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने हजारों की नकदी व सामान पर पर हाथ साफ कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:47 AM (IST)
बारिश में ढही दीवार, चोरों ने मारा हाथ
बारिश में ढही दीवार, चोरों ने मारा हाथ

कुमारडुंगी। लगातार हो रही परिवार ने एक परिवार की कमर तोड़कर रख दी है। बारिश में पहले घर की दीवार गिर गई। इसके बाद उसी गिरी दीवार के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने हजारों की नकदी व सामान पर पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने 20 हजार रुपये नगद, मोबाइल और एक टुलू पंप चोरी कर लिया है। चोरी की यह वारदात पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईहातु गांव के बालिबंध टोला में घटी है। बालिबंध निवासी कमल पान का मकान लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ दिन पहले ढह गया था। दीवार गिरने से घर में सोया कमल पान का बेटा त्रिनाथ मलबे में दबने से बच गया था। किसी तरह से ढही दीवार के खाली स्थान में तिरपाल लगाकर कमल अपने परिवार संग गुजर बसर कर रहा था। एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि मंगलवार की रात कमल पान के घर चोरी हो गई। त्रिनाथ पान ने बताया कि रात को एक बजे तक मेरे पास मोबाइल था। उसके बाद मैं उसे चार्ज में लगाकर सो गया। रात को करीब दो से तीन बजे के बीच टूटी दीवार के रास्ते तीन से चार लोग घर के अंदर आए। घर से दो केवी का टुलू पंप, 12 हजार का मोबाइल, 20 हजार रुपये नगद रुपये चोरी कर चुपचाप निकल गया। बुधवार की सुबह जब आंख खुली तो मोबाइल, टुलू पंप व पैसे घर से गायब था। त्रिनाथ ने बताया कि इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कोई कुछ नहीं बताया पाया। समाजसेवी पुरेन्द्र हेंब्रम को जानकारी दी गई। उसके बाद त्रिनाथ पान व पुरेन्द्र हेंब्रम ने थाना में जाकर चोरी का मामला दर्ज कराया। जानकारी हो कि कमल पान पेशे में किसान है। सब्जियां बेचकर अपने पांच सदस्य वाले परिवार का भरण पोषण करता है। घर में सब्जी बेचकर इमरजेंसी के लिए 20 हजार रुपये रखे थे। उसे भी चोर ले गए।

chat bot
आपका साथी