26 जनवरी तक खत्म हो जाएगी गांव की सरकार

त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल जनवरी 26 तक खत्म होने वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 07:47 PM (IST)
26 जनवरी तक खत्म हो जाएगी गांव की सरकार
26 जनवरी तक खत्म हो जाएगी गांव की सरकार

जागरण संवाददाता, चाईबासा : त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल जनवरी 26 तक खत्म होने वाला है। इस संबंध में पंचायती राज विभाग रांची से सभी जिला मुख्यालय में पत्र भी भेजा गया है। जिसमें स्पष्ट निर्देश है कि पंचायत चुनाव के पांच वर्ष पूर्ण होने की पहली बैठक के बाद सभी जनप्रतिनिधियों का पद स्वत: ही खत्म हो जाएगा। इस हिसाब से देखें तो पश्चिम सिंहभूम जिला के 217 पंचायत में मुखिया के साथ पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों की बैठक जिस तारीख को हुई है, उस तारीख से पांच वर्ष पूरा होने के बाद प्रखंडों व जिला में पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी। इसके बाद सरकार के आदेश के अनुसार ही कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव होकर पांच वर्ष हो चुका है। लेकिन मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य की पहली बैठक के पांच वर्ष पूरा होने के बाद स्वत: ही उनकी सेवा समाप्त हो जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भी जारी कर दिया गया है। जिला में मुखिया की पहली बैठक 3 जनवरी से प्रखंडों में शुरु हुई थी, जो संभवत: 25 जनवरी तक किसी-किसी जगह हुई है। वहीं जिला परिषद की पहली बैठक संभवता 19 जनवरी को हुई थी, उनका भी कार्यकाल 19 जनवरी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सरकार के आदेश के अनुसार ही आगे के कार्य किए जाएंगे।

------------------------

निवर्तमान मुखिया अपने कार्य का ब्योरा करेंगे जमा

- निवर्तमान मुखिया अपने कार्यकाल की उपलब्धियों से संबंधित अभिलेख तैयार कर विभाग के पास जमा करेंगे। इसको लेकर झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग पंचायत राज के निदेशक सह संयुक्त सचिव आदित्य रंजन ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत जनवरी 2021 में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रही है। विगत पांच वर्षों में ग्राम पंचायतों द्वारा 14वें, 15वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत क्षेत्र में कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संपदा का निर्माण संपन्न किया गया है। निवर्तमान मुखिया द्वारा अपने कार्यकाल में संपन्न योजनाओं से निर्मित कार्य एवं क्रय की गई सामग्रियों की सूची तैयार कर ली जाए। क्योंकि वर्तमान में ससमय पंचायत चुनाव पूर्ण नहीं किया जा सकाहैं। इसलिए वर्तमान पद धारक को उनके द्वारा व्यक्तिगत उपयोग एवं अभिरक्षा में रखे गये सार्वजनिक, सरकारी, ग्राम पंचायत की सामग्रियों को वापस करने की रिपोर्ट भी तैयार करें। यह रिपोर्ट त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कार्य आएगा। इसलिए जिले के सभी मुखिया को अपने पद से प्रभार त्याग से पूर्व उनके कार्यकाल में प्राप्त राशि, व्यय, क्रियान्वित योजनाओं की पूर्णता, अपूर्णता एवं भुगतान की स्थिति के साथ-साथ उनके कार्यकाल में क्रय की गई रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी