गोपीपुर के शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

प्रखंड के गोपीपुर गांव के गोपीनाथधाम में शिव मंदिर में सोमवार को भगवान नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें गांव के ग्रामीणों समेत आसपास के काफी श्रद्धालु मौजूद थे। शिव मंदिर के पुजारी बुद्धेश्वर राय ने मंत्रोच्चारण कर भगवान नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:15 AM (IST)
गोपीपुर के शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा
गोपीपुर के शिव मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : प्रखंड के गोपीपुर गांव के गोपीनाथधाम में शिव मंदिर में सोमवार को भगवान नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें गांव के ग्रामीणों समेत आसपास के काफी श्रद्धालु मौजूद थे। शिव मंदिर के पुजारी बुद्धेश्वर राय ने मंत्रोच्चारण कर भगवान नंदी की प्राण प्रतिष्ठा की। मंदिर समिति के अध्यक्ष पोरेश महतो ने बताया की यह शिव मंदिर काफी प्राचीन है। इस मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। हालांकि अभी और कुछ काम करना बाकी है। इस मंदिर में प्रत्येक सोमवार व शिवरात्रि के दिन काफी श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं।प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर समिति के सचिव अमर महतो, कोषाध्यक्ष लालू महतो, हेमंत महतो, यशंवत कटियार, नरेश महतो, दीपक महतो, मनोज महतो, नकुल महतो, श्याम महतो आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी