चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों की थानावार सूची तैयार करे पुलिस : एसडीओ

लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन हर तरह की तैयारी में जुट गया है। शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष ठाकुर ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी व बीडीओं के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 09:29 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 09:29 PM (IST)
चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों की थानावार सूची तैयार करे पुलिस : एसडीओ
चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों की थानावार सूची तैयार करे पुलिस : एसडीओ

जागरण संवाददाता, चाईबासा : लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन हर तरह की तैयारी में जुट गया है। शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी पारितोष ठाकुर ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी व बीडीओं के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ ने निर्देश दिए कि सभी थाने अपने-अपने क्षेत्र के 107 के मामलों की पड़ताल करें। चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने वाले तत्वों को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार करे। 107 का केस कर अनुमंडल कार्यालय में समर्पित करें। एसडीओ ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के संवदेनशील बूथों को चिह्नित कर, यह देखें कि वहां सुरक्षा के कैसे इंतजाम की जरूरत है। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल में दिव्यांग मतदाता सूची का अवलोकन करते हुए एसडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि पीडब्ल्यूडी वोटर अपने मताधिकार से वंचित न होने पाए। उन्हें मतदान केंद्र तक लाने व वोट के लिए सुविधा प्रदान की जाए। सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार कर उसके अनुसार सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में चाईबासा सदर, झींकपानी, खूंटपानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी