सेल मुख्यालय के पदाधिकारियों ने सेल गुवा खदान क्षेत्र का किया दौरा

सेल गुवा प्रबंधन की ओर से लगने वाले नए प्रोजेक्ट की रूपरेखा के तहत गुवा क्षेत्र में सेल मुख्यालय के पदाधिकारियों ने सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अगुवाई में सेल खदान क्षेत्रों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 08:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 08:30 PM (IST)
सेल मुख्यालय के पदाधिकारियों ने सेल गुवा खदान क्षेत्र का किया दौरा
सेल मुख्यालय के पदाधिकारियों ने सेल गुवा खदान क्षेत्र का किया दौरा

संवाद सूत्र, गुवा : सेल गुवा प्रबंधन की ओर से लगने वाले नए प्रोजेक्ट की रूपरेखा के तहत गुवा क्षेत्र में सेल मुख्यालय के पदाधिकारियों ने सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की अगुवाई में सेल खदान क्षेत्रों का दौरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि मुख्यालय के कामर्शियल विभाग निदेशक सोमा मंडल एवं निदेशक टेक्निकल प्रोजेक्ट एवं रा-मैटेरियल विभाग हरिनंदन राय ने सेल गुवा के उत्थान एवं विकास की रूपरेखा के तहत पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशित किया। इस अवसर पर सोमा मंडल ने बताया कि सेल गुवा क्षेत्र का भविष्य आने वाले समय में स्वर्णिम होगा। इस अवसर पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ अध्यक्ष रामा पांडेय एवं इंटक प्रतिनिधि दिलबाग सिंह ने गुवा में संचालित यूनियन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मजदूरों की समस्याओं से निदेशक को रूबरू कराया। मजदूर नेता रामा पांडेय ने बताया कि मैन पावर की कमी एवं श्रमिकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण उत्पादन में अस्थिरता बनी हुई है। गुवा क्षेत्र के टाउनशिप के श्रमिकों के रहन-सहन व लिविग स्टैंडर्ड को ठीक-ठाक किए जाने, श्रमिकों नई बहाली एवं नई मशीन, सेल गुवा चिकित्सालय में विभागीय स्तर पर चिकित्सा विशेषय की नियुक्ति की मांग की गई। इस अवसर पर गुवा क्षेत्र से फाइंस की बिक्री एवं ट्रांसपोर्ट पर भी अधिकारियों के बीच चर्चा की गई। मौके मुख्यालय से आए महाप्रबंधक एके बेहुरिया एवं महाप्रबंधक जयदीप दास गुप्ता के अतिरिक्त गुवा के महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, स्मृति रंजन स्वाइन, एसपी दास, आर के सिन्हा, सीबी कुमार, सुकरा हो के अतिरिक्त दर्जनों पदाधिकारी कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे। गुवा क्षेत्र के विकास के प्रति सेल प्रबंधन द्वारा सतत प्रयास निरंतर जारी है। वर्तमान मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी की दूरदर्शिता एवं कार्यप्रणाली की सभी ने सराहना करते हुए यह उम्मीद जताया कि आने वाले भविष्य में गुवा के विकास के लिए खींची जा रही रूपरेखा का खाका, मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा-निर्देशन में हर दृष्टिकोण से मजदूरों के हित में प्रभावी एवं सफल होगा।

chat bot
आपका साथी