सभी को जीना चाहिए शून्य दुर्घटना रहित जीवन : एमडी रूस्तोगी

खान सुरक्षा निदेशालय के तत्वावधान में रूंगटा माइंस लिमिटेड की घाटकुरी आयरन माइंस में 57वां खान सुरक्षा सप्ताह काफी धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:58 PM (IST)
सभी को जीना चाहिए शून्य दुर्घटना रहित जीवन : एमडी रूस्तोगी
सभी को जीना चाहिए शून्य दुर्घटना रहित जीवन : एमडी रूस्तोगी

संवाद सूत्र, गुवा : खान सुरक्षा निदेशालय के तत्वावधान में रूंगटा माइंस लिमिटेड की घाटकुरी आयरन माइंस में 57वां खान सुरक्षा सप्ताह काफी धूमधाम से मनाया गया। इसकी शुरुआत रूंगटा कार्यालय में झंडोत्तोलन कर की गई। इस दौरान विभिन्न माइंस से आए अतिथियों ने खदान का निरीक्षण एवं अन्य विभागों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर विभिन्न माइंस से आए अतिथियों में एन. पटेल (एएमटीसी), आरएन मंडल (केपी इंटरप्राईजेज), पीके साहु (गीतारानी महंती) तथा रूंगटा माइंस लिमिटेड के महेश दत रूस्तोगी (निदेशक), हीरक मजुमदार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूगर्भ शास्त्र), एएस महापात्रा (सहायक उपाध्यक्ष, खनन), डीएन परिदा (मुख्य महाप्रबंधक, खनन) उपस्थित थे। मौके पर रूंगटा माइंस लिमिटेड के निदेशक महेश दत रूस्तोगी (निदेशक) ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि शून्य दुर्घटना रहित जीवन हम सभी को जीना चाहिए। इसके लिए खदान में सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान, रिस्क असेस्मेंट, रैंकिग तथा एसओपी के जरिए किया जा सकता है। मंच का संचालन घाटकुरी आयरन माइंस, रूंगटा माइंस लिमिटेड के फलविंदर सिंह (सहायक महाप्रबंधक, कार्मिक) तथा अतिथियों का स्वागत सुभाष चंद्र प्रधान (महाप्रबंधक, खनन) ने किया। कार्यक्रम के दौरान दीर्घकालीन दुर्घटना मुक्त कार्य के लिए विभाग से राज पूर्ति (ड्राइवर), सत्यवान गिरी (चैनमेन) तथा प्रज्वलित हेंब्रम (वरिष्ठ बिजली मिस्त्री) को पुरस्कार से नवाजा गया। संविदा में जाधु सुरेन (माइनर), हरिपदो कालो (माइनर) तथा श्याम सुंदर सिंह (सुपरवाइजर) को पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में ट्रेड टेस्ट के लिए प्रथम डीलर कमलकांत गोप, डोजर के लिए वकील कुमार, ब्लास्टर के लिए द्वितीय दुष्शासन गोप, शावेल में इंद्रजीत महांता तथा लोडर के लिए मो. नसीम अंसारी एवं डंपर डाईवर के लिए तृतीय उंबलेन हेंब्रम, मैकेनिकल एवं प्लांट के लिए निहाल रंजन महांता तथा मैकेनिकल हेल्पर के लिए लेंका पूर्ति को ईनाम दिया गया। स्कूल से पोस्टर के लिए प्रथम महक बिरूवा, द्वितीय जीनत खाकुर, तृतीय मौसमी जानको को दिया गया। स्कूल के लिए ही स्लोगन में प्रथम गुरा हेनगामा, द्वितीय संजना तथा तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी बोईपोई को दिया गया। रूंगटा कैंप के बच्चों में पोस्टर के लिए प्रथम अंशुमान सत्पथी, द्वितीय अनु गोपाल, कृष्णन हेंब्रम, तृतीय पुरस्कार अर्पिता महांता को दिया गया। स्लोगन के लिए प्रथम सुयंक्ता साहु, द्वितीय अंशुमान सत्पथी, तृतीय श्रीयांसु स्वाईन को पुरस्कृत किया गया। रूंगटा कैंपस की महिलाओं में पोस्टर के लिए प्रथम सरोजनी सत्पथी, द्वितीय विधावती गिरी, तृतीय मधुस्मिता महांता को पुरस्कृत किया गया। स्लोगन के लिए प्रथम मधुस्मिता महांता, द्वितीय सागारिका चटर्जी तथा तृतीय पृथा चटर्जी को पुरस्कृत किया गया। थर्मोकॉल मॉडल के लिए एसएन उच्च विद्यालय गुवा के हरीश बांज तथा रविना ठाकुर को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी