कोरोना के कारण 31 मार्च तक रद रहेंगी सभी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी मेल एक्सप्रेस इंटरसिटी तथा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Mar 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 08:11 PM (IST)
कोरोना के कारण 31 मार्च तक रद रहेंगी सभी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें
कोरोना के कारण 31 मार्च तक रद रहेंगी सभी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें

जागरण सवांददाता, चक्रधरपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी मेल , एक्सप्रेस, इंटरसिटी तथा पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सह सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर टीटी पांचूयूलिटी अजय प्रताप सिंह के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनें व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं। बताया कि वैसी ट्रेनें जो 22 मार्च की तड़के चार बजे से पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें तथा स्टेशन से गुजरने वाली 31 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी 31 मार्च तक रद रहेंगी ।

chat bot
आपका साथी