पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिले दो हजार

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए क्षेत्र में लॉकडाउन है। जिससे किसान पूरी तरह से प्रभावित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 08:08 PM (IST)
पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिले दो हजार
पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को मिले दो हजार

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए क्षेत्र में लॉकडाउन है। जिससे किसान पूरी तरह से प्रभावित हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये मिलने के कारण कई किसान खुश हैं। इस संबंध में मथुरापोस के ग्राम मुंडा सह किसान गोपाल महतो का कहना है कि उन्होंने दो एकड़ जमीन पर भिडी और मिर्चा, लौकी, करेला की खेती कर रखी है। लेकिन लॉकडाउन में यातायात बंद होने के कारण फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है। ऐसे वक्त में केंद्र सरकार द्वारा मिली राशि से वे खुश हैं और इससे मुश्किल वक्त में उन्हें काफी आर्थिक सहारा मिला है। किसान युधिष्ठिर महतो का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा उनके खाते में 2000 रुपये आए हैं। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे। इसके लिए वे सरकार को धन्यवाद देते हैं।

chat bot
आपका साथी