संकुलों में मूल्यांकन कार्य शुरू, किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मंगलवार से विद्यालय से संबद्ध सीआरसी संकुल साधन केंद्रों में मूल्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST)
संकुलों में मूल्यांकन कार्य शुरू, किया निरीक्षण
संकुलों में मूल्यांकन कार्य शुरू, किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मंगलवार से विद्यालय से संबद्ध सीआरसी संकुल साधन केंद्रों में मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया।

इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर समेत झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संकुल साधन सेवियों ने मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों ने विभिन्न संकुलों में जाकर मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। मूल्यांकन कार्य प्रखंड के 25 फीसद स्कूलों में प्रतिनियुक्त सरकारी एवं निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि कर रहे हैं। मूल्यांकन एवं प्रगति पत्रक निर्माण कार्य अवधि में कोई भी विद्यालय किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रखने का निर्देश है। सीआरपी को अपने टैग विद्यालयों का मूल्यांकन संबंधी रिपोर्ट हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में 30 मार्च तक प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में उपलब्ध कराना है। संबंधित सीआरसीसी एवं सीआरपी अपनी देखरेख में मूल्यांकन व प्रगति पत्रक संधारण कार्य कराएंगे। मूल्यांकन के उपरांत छात्र-छात्राओं के प्राप्तांक, ग्रेड को संधारित कर 31 मार्च तक विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की बैठक कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराना है।

chat bot
आपका साथी