Move to Jagran APP

शिबू सोरेन के घर में कौन-सी बहू नंबर वन? परिवार में छिड़ी जंग, सीता सोरेन का आया चौंकाने वाला रिएक्शन

Sita Soren On Kalpana Soren सीता सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए अपने ही देवर-देवरानी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जेल भरो आंदोलन चल रहा है। यहां की दो नंबरी भ्रष्टाचारी होटवार जेल से सत्ता चला रहे हैं। अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव में उतारकर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं।

By Kaushal Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Sun, 26 May 2024 05:10 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 05:10 PM (IST)
शिबू सोरेन के घर में कौन-सी बहू नंबर वन? परिवार में छिड़ी जंग (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, जामताड़ा। सीता सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए अपने ही देवर-देवरानी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में जेल भरो आंदोलन चल रहा है। यहां की दो नंबरी भ्रष्टाचारी होटवार जेल से सत्ता चला रहे हैं। अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव में उतारकर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह दो नंबरी सरकार और दो नंबरी बहू नहीं चलेगी, मैं हूं दिसोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी और उनकी असली वारिस, बहू नंबर वन। अब तक प्रदेश की जनता इन दो नंबरी बेटों, दो नंबरी काम करने वालों और दो नंबरी बहू को देख रही है, अब बहू नंबर वन की बारी है।

मुझे अपने क्षेत्र की जनता पर विश्वास- सीता सोरेन

सीता सोरेन ने कहा कि मुझे अपने क्षेत्र की जनता पर विश्वास है और यहां की जनता ही इंसाफ करेगी। बताइए आप लोगों को दो नंबरी लोग पसंद हैं कि... बहू नंबर वन? अब दो नंबर वालों से नहीं, नंबर वन से झारखंड चलेगा।

जामताड़ा के यज्ञ मैदान में एनडीए के आजसू गठबंधन की सभा थी और सभा को सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान उनके निशाने पर थे उनके ही अपने दोनों देवर-देवरानी।

दुमका के चुनावी रण की तारीखें ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच की जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। सोरेन परिवार से भाजपा में शामिल होकर दुमका से भाजपा की प्रत्याशी बनी सीता सोरेन की हर सभा में उनके निशाने पर दोनों देवर और देवरानी हैं।

देवर-देवरानी पर सीता सोरेन का करारा हमला

चुनावी रण की अग्नि परीक्षा देने उतरी सीता सोरेन के शब्द मानो अग्नि बाण से अपने पुराने रिश्तों की डोर जला देने पर आतुर थे। कहा कि आज भ्रष्टाचार कर हेमंत बाबू जेल में हैं तो पत्नी को गांडेय से उपचुनाव में उतार दिया है। वह भी अपनी जीती हुई सीट पर। लगता है, चंपई सोरेन पर भी कुछ दिनों का ही भरोसा रह गया है।

उन्होंने कहा कि अब खुद ही जेल में हैं तो अपनी बीबी को चुनाव जिताकर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं। जन सभाओं में रोकर और विलाप करने से इस झारखंड का कलंक नहीं मिटने वाला। कहती है सिर झुकेगा नहीं, इन्होंने तो पूरे देश में झारखंड के साढ़े तीन करोड़ लोगों का सिर झुका दिया।

सीता सोरेन ने कहा कि दोनों देवर-दवरानी ने कभी झारखंड के लिए आंदोलन किया ही नहीं है, इन्हें तो थाली में परोसकर सत्ता मिली है। कल तक जल, जंगल और जमीन की बात करने वाले आज इसके सौदागर बन चुके हैं। इन सबका ठिकाना होटवार जेल ही है।

ये भी पढ़ें-

Video: रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, 30 सेकेंड में 9 बेल्ट मारे; दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी से चल दिया तूफान, झारखंड के लोग रहें सावधान! बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये सलाह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.