विधायक की पहल पर प्रधान टोला का अंधेरा होगा दूर

हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा पंचायत अंतर्गत कोड़ा गांव के प्रधान टोला अब अंधकारमय नहीं होगा। वहां विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 06:49 PM (IST)
विधायक की पहल पर प्रधान टोला का अंधेरा होगा दूर
विधायक की पहल पर प्रधान टोला का अंधेरा होगा दूर

जासं, चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के कोचड़ा पंचायत अंतर्गत कोड़ा गांव के प्रधान टोला अब अंधकारमय नहीं होगा। वहां विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब था। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से चाईबासा के विधायक दीपक को दी। विधायक बिरुवा ने दुमका उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के प्रचार व जनसंपर्क अभियान में रहने के बावजूद फोन पर बिजली विभाग के अधिकारियों को 63 केवी ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके दूसरे दिन शुक्रवार को कोचड़ा के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप ने कहा कि ट्रांसफार्मर शनिवार को लगवाने की प्रक्रिया की जाएगी। गांव में ट्रांसफार्मर मिलने से लोग काफी खुश हुए। सभी ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विधायक की पहल पर गांव का अंधेरा दूर हो जाएगा। इस मौके पर सुशांत प्रधान, संजय प्रधान, सच्चिदा कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी