मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से कराएं लिंक : एसडीओ

चक्रधरपुर में एसडीओ ने की चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:20 PM (IST)
मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से कराएं लिंक : एसडीओ
मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से कराएं लिंक : एसडीओ

मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से कराएं लिंक : एसडीओ

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर: गुरुवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2023 के तहत चक्रधरपुर अनुमण्डल सभागार में 56-चक्रधरपुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, चक्रधरपुर/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, बन्दगांव/पंचायत राज पदाधिकारी, चक्रधरपुर/प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, बन्दगांव/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, चक्रधरपुर/निर्वाचन पर्यवेक्षक की बैठक हुई। अनुमण्डल पदाधिकारी, पोड़ाहाट, चक्रधरपुर ललन कुमार ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के कार्यक्रम के तहत दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रपत्र 6बी द्वारा सभी मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक कराने को कहा। यह कार्य पहली अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है और 10 सितंबर के पूर्व सभी मतदाताओं का पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जाना है। सभी बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करते हुए प्रपत्र 6 बी द्वारा मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने, नया मतदाता जोड़ने, मृत मतदाता को मतदाता सूची से हटाने, मतदाता सूची में नाम सुधारने, एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केन्द्र पर जोड़ने तथा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य करने का निर्देश दिया गया। चक्रधरपुर प्रखंड के दो बीएलओ, पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा के दौरान संतोषजनक प्रगति नही रहने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। बैठक में सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को समय सीमा के अन्दर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

chat bot
आपका साथी