परिचय पत्र की अनिवार्यता की सूचना वापस ले केयू प्रशासन : छात्र संघ

9 मई के आंदोलन में प्रशासन ने यह सूचना को वापस एवं परिचय पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने का लिखित आश्वासन दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:12 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:12 PM (IST)
परिचय पत्र की अनिवार्यता की सूचना वापस ले केयू प्रशासन : छात्र संघ
परिचय पत्र की अनिवार्यता की सूचना वापस ले केयू प्रशासन : छात्र संघ

परिचय पत्र की अनिवार्यता की सूचना वापस ले केयू प्रशासन : छात्र संघ

जासं, चाईबासा : कोल्हान विवि प्रशासन द्वारा विगत दिनों कोल्हान विवि के प्रांगण में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्यता तथा समस्या से संबंधित पदाधिकारियों से मिलने के लिए ईमेल करने की सूचना प्रसारित की गई थी। इस सूचना का छात्र संघ पुरजोर विरोध करता है और विवि प्रशासन से यह मांग करता है कि प्रसारित की गयी सूचना को 3 दिनों के अंदर विवि वापस ले अन्यथा कोल्हान विवि को तालाबंदी करने के लिए तैयार रहे। यह बात कोल्हान विवि छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़ ने कही। बुधवार को इस विषय को लेकर संघ की बैठक में महाकुड़ ने कहा कि विगत 9 मई के आंदोलन में विवि प्रशासन ने यह सूचना को वापस एवं परिचय पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने का लिखित आश्वासन दिया था परंतु अभी भी विवि प्रशासन उपरोक्त मांगों एवं इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है जिससे छात्र छात्राओं में काफी आक्रोश है। मैं प्रशासन से आग्रह करना चाहूंगा कि जल्द से जल्द छात्रों की जायज मांगों को सकारात्मक पहल करते हुए पूरा करने की दिशा में विवि प्रशासन कार्य करे। पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिलवा ने कहा कि विवि प्रशासन लिखित आश्वासन को हल्के में ले रहे छात्र-छात्राओं में अपनी मूलभूत सुविधा तो मांगों को लेकर काफी आक्रोश है अतः विवि प्रशासन उग्र आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहे। टाटा कालेज छात्रसंघ के विवि प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा की कोल्हान विवि के तमाम छात्र छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है और उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपरोक्त हमारी मांगों पर तीन दिनों के अंदर अगर विवि प्रशासन ठोस निर्णय नहीं लेती है तो हम सभी छात्र समुदाय उग्र आंदोलन एवं विवि प्रशासन को तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी