चमकाने के नाम पर ढाई तोला सोना ले गए ठग

मनोहरपुर के नंदपुर गांव में सोना चमकाने के नाम पर एक ठगी का मामला शनिवार को सामने आया है। सोना चमकाने के नाम पर मनोहरपुर थाना के डोंगाकाटा गांव निवासी ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय की पूर्व एचएम मंजूषा गांगुली से दो लोगों ने ढाई तोला जेवर की ठगी कर ली है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 01:47 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:07 AM (IST)
चमकाने के नाम पर ढाई तोला सोना ले गए ठग
चमकाने के नाम पर ढाई तोला सोना ले गए ठग

पूर्व एचएम मंजूषा गांगुली बनी शिकार, मनोहरपुर थाना पुलिस जांच में जुटी

संसू, मनोहरपुर : मनोहरपुर के नंदपुर गांव में सोना चमकाने के नाम पर एक ठगी का मामला शनिवार को सामने आया है। सोना चमकाने के नाम पर मनोहरपुर थाना के डोंगाकाटा गांव निवासी ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय की पूर्व एचएम मंजूषा गांगुली से दो लोगों ने ढाई तोला जेवर की ठगी कर ली है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि शनिवार की दोपहर से पहले दो लोग बाइक पर सवार होकर उनके यहां आए। साथ ही उन्हें बताया कि वे लोग सोने के जेवर को चमकाने के काम करते हैं। उनकी बातों में आ गईं। उन्होंने आए हुए लोगों को अपने दोनों हाथ के कंगन, सोने की चेन और उसमें लगा नेकलेस साफ करने को दिया। मौके पर वे भी मौजूद थी। कुछ देर साफ करने के बाद ठगों ने एक केमिकल में डालकर उनके जेवर दिए और कहा कि कुछ देर के लिए इसे फ्रिज में रख दें। ऐसा करने से चमक ज्यादा आती है। उसके बाद वे लोग वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद नौकरानी से फ्रिज में रखे जेवर लाने को कहा। डिबिया खोलने पर होश उड़ गए। डिबिया में उनके जेवर की बजाय दो नकली कंगन और एक चूड़ी मिली। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। तब उन्होंने मामले की जानकारी मनोहरपुर पुलिस को दी। पुलिस ने सभी थानों को ठगों का हुलिया बताते हुए सतर्क कर दिया है। उक्त जेवरों की मौजूदा अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

chat bot
आपका साथी