बाइक रैली के साथ हो महासभा पहुंचा शहीद स्थल

अंग्रेजों के विरूद्ध पारंपरिक हाथियार तीर-धनुष के साथ लोहा लेने वाले वीर शहीदों के सम्मान में आदिवासी ÞहोÞ समाज युवा महासभा के पदाधिकारी रविवार को हरिगुटू स्थित महासभा भवन से बाइक रैली में सेरेंगसिया शहीद स्मारक पहुंचे। रैली की अगुवाई जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 12:23 AM (IST)
बाइक रैली के साथ हो महासभा पहुंचा शहीद स्थल
बाइक रैली के साथ हो महासभा पहुंचा शहीद स्थल

चाईबासा : अंग्रेजों के विरूद्ध पारंपरिक हाथियार तीर-धनुष के साथ लोहा लेने वाले वीर शहीदों के सम्मान में आदिवासी ÞहोÞ समाज युवा महासभा के पदाधिकारी रविवार को हरिगुटू स्थित महासभा भवन से बाइक रैली में सेरेंगसिया शहीद स्मारक पहुंचे। रैली की अगुवाई जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने की। बाइक रैली के पूर्व महासभा कैम्पस में बोंगा-बुरू किया गया। कोल विद्रोह व हो विद्रोह के सम्मान में जोरोंह जिड् -जोरोंह-जिड का जोरदार नारा लगाते हुये सेरेंगसिया घाटी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जा पहुंचे। शहीद स्मारक में दुल-सुनुम कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

chat bot
आपका साथी