निरीक्षण दल ने जगन्नाथपुर के कुपोषण केंद्र को देखकर बोला वैरी गुड

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में बुधवार को राज्य स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने शिशु कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:18 AM (IST)
निरीक्षण दल ने जगन्नाथपुर के कुपोषण केंद्र को देखकर बोला वैरी गुड
निरीक्षण दल ने जगन्नाथपुर के कुपोषण केंद्र को देखकर बोला वैरी गुड

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में बुधवार को राज्य स्तरीय चार सदस्यीय टीम ने शिशु कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिम सिंहभूम सिंहभूम के चिकित्सक शामिल थे। टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में जगन्नाथपुर सीएचसी के शिशु कुपोषण केंद्र का गहन निरीक्षण किया जिसमें कुपोषण केंद्र के रिर्पोटिग, फीडिग व क्वालिटी शामिल है। तीनों उप विभाग के अलग-अलग निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों से संबंधित एएनएम व सहकर्मियों से जानकारी ली। कुपोषण केंद्र में प्रवेश करते ही टीम सदस्यों ने साफ-सफाई व उचित प्रबंधन को देख कर संतुष्टी जताई। कुपोषण केंद्र को देखते के साथ ही टीम ने वेरी गुड कहा। टीम के सदस्यों के मुंह से यह सुनते ही सीएचसी कर्मियों व यहां के चिकित्सकों के चेहरे में खींची चिंता की लकीर गायब हो गई। निरीक्षण टीम में डॉ. जलहार माझी ( सरायकेला-खरसावां), डॉ. आनंद कुमार (पश्चिमी सिंहभूम) डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम (पूर्वी सिंहभूम) व यूनिसेफ से रामनाथ राय शामिल थे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार, बीपीएम मनोज शाह व एएनएम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी